तीन बार गिनती के बाद दो वोटो से जीते करन सिंह
जलीलपुर विकासखंड के ग्राम नवादा में ग्राम प्रधान पद के उपचुनाव में करन सिंह ने 2 वोटों से जीत दर्ज की। निर्णायक टीम ने जीत का अंतर कम होने के कारण वोटों की गिनती 3 बार की।
जलीलपुर विकासखंड के ग्राम नवादा में ग्राम प्रधान पद के उपचुनाव की मतगणना गुरुवार की सुबह 8:00 बजे से डवाकरा हाल में शुरू की गई थी। निर्णायक टीम ने वोटो की जीत का अंतर बहुत ही कम होने के कारण एक एक वोट सही से जांच पड़ताल कर एक के बाद एक तीन बार वोटो की गिनती की। अंतिम निर्णायक निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र सिंह ने कुल पड़े 831 वोटो में से करन सिंह को 404 मत प्राप्त हुए वहीं पूर्व प्रधान पुत्र राहुल को 402 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा और 25 वोट निरस्त हो गए। दो वोटो से करन सिंह को विजय घोषित कर प्रमाण-पत्र जारी कर दिया। पीपलसाना क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए दया वीर सिंह पुत्र नेपाल सिंह निर्विरोध चुने गए वहीं ब्लॉक जलीलपुर के 11 ग्राम पंचायत पदों पर किसी भी आवेदक ने कोई भी आवेदन नहीं किया था। जिस कारण 11 ग्राम पंचायत के पद रिक्त रह गए।
नवादा ग्राम प्रधान उपचुनाव वोटो की मतगणना के स्थल पर मौजूद एजेंट हसरत अली ने पीठासीन अधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया एक वोट पर पीठासीन अधिकारी की मोहर लगी थी लेकिन साइन नहीं थे साइन नहीं होने के कारण मतगणना करने वाली टीम ने वोट को निरस्त कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।