पालिकाध्यक्ष ने नवाब का अहाता का निरीक्षण कर दिए निर्देश
Bijnor News - बिजनौर के नवाब का अहाता की समस्याओं को ‘हिन्दुस्तान’ ने उजागर किया। पालिकाध्यक्ष इन्दिरा सिंह ने अवर अभियंता और सफाई निरीक्षक के साथ मौके पर जाकर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। रेलवे फाटक की...
बिजनौर। बोले बिजनौर विशेष कॉलम के तहत आपके प्रिय समाचार पत्र ‘हिन्दुस्तान ने शहर के उपेक्षित नवाब का अहाता की समस्या प्रमुखता से उजागर की। पालिकाध्यक्ष इन्दिरा सिंह ने संज्ञान लिया और विभागीय अवर अभियंता, सफाई निरीक्षक समेत पूरी टीम के साथ पहुंचकर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। गौरतलब है, कि ‘हिन्दुस्तान ने शनिवार के अंक में बोले बिजनौर...के तहत ‘नवाब का अहाता की कहानी, टूटी सड़कें और बहता पानी शीर्षक से इस इलाके के वाशिंदों की लम्बे समय से चली आ रही पीड़ा को उजागर किया था। खबर का संज्ञान लेकर अगले ही दिन रविवार को नगरपालिका बिजनौर अध्यक्ष इन्दिरा सिंह ने अवर अभियंता यशवंत कुमार, सफाई निरीक्षक गोविन्द चौधरी व अन्य संबंधित पालिकाकर्मियों के साथ नवाब का अहाता पहुंची और समस्याओं को मौके पर देखते हुए निस्तारण के लिए मंथन के बाद जरूरी निर्देश दिए। अवर अभियंता यशवंत कुमार ने बताया, कि नगीना रोड वाले रेलवे फाटक की दिशा से नवाब का अहाता जाने वाली सड़क तो रेलवे की होने के कारण अधिकार क्षेत्र से बाहर है, लेकिन दूसरी मुख्य सड़क का प्रस्ताव मुख्यमंत्री सृजन योजना में भेज दिया गया है। इसके अलावा नालियों की व्यवस्था ठीक कराते हुए रामपुर बकली के तालाब में इस क्षेत्र की जलनिकासी कराई जाएगी। कूड़ा गाड़ी यहां आती है, लेकिन यह नियमित आए यह सुनिश्चित करने के लिए भी पालिकाध्यक्ष की ओर से निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।