Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsNavodaya Vidyalaya Entrance Exam Scheduled at Birla Public Girls Inter College

जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आज

Bijnor News - स्योहारा में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शनिवार को बिरला पब्लिक कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 13 कमरों में होगी, जिसमें 289 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। सभी तैयारियां पूर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 17 Jan 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on

स्योहारा। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शनिवार को नगर के बिरला पब्लिक कन्या इंटर कॉलेज में 11:00 बजे से संपन्न होगी। प्रधानाचार्य डॉ. रंजना शुक्ला तथा नवोदय विद्यालय केसीएलओ ने बताया कि यह परीक्षा 13 कमरों में संपन्न होगी और इसमें 289 छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। इन छात्र-छात्राओं में से 22 छात्र छात्राएं अंग्रेजी माध्यम के हैं। परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं और परीक्षा को सही प्रकार से संपन्न करने के लिए विद्यालय के स्टाफ रूम में कक्ष निरीक्षकों की एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सीएलओ ओर परीक्षा प्रभारी रजनी सिंह के द्वारा परीक्षा संपन्न करने के निर्देशों और पपत्रों की जानकारी दी गई।

बताया कि 11:00 बजे से 11:15 बजे तक परीक्षार्थी अपनी विवरण पुस्तिका को ओपन करेंगे। इसके बाद 11:45 बजे पर अनयूज़्ड पुस्तक संकलित कर ली जाएगी तथा 11:30 बजे से 1:30 बजे तक विद्यालय के 13 कक्षा में परीक्षा संपन्न होगी। प्रत्येक कक्ष में 24 छात्र और छात्राओं को बैठाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें