उच्च प्राथमिक विद्यालय में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ
Bijnor News - रानी भाग्यवती देवी महिला महाविद्यालय, बिजनौर की राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई ने तैमूरपुर, दीपावाला गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया। प्राचार्या डॉ०...
रानी भाग्यवती देवी महिला महाविद्यालय, बिजनौर की राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई कि स्वयं सेविकाओं के द्वारा कार्यक्रम अधिकारी स्वाति चौधरी की उपस्थिति में माय भारत के लिए युवा एवं डिजिटल साक्षरता के लिए युवा विषय वस्तु को ध्यान में रखते हुए तैमूरपुर, दीपावाला गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसे महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर डॉ० पारुल त्यागी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। स्वयं सेविकाओं तथा कार्यक्रम अधिकारी ने तैमूरपुर, दीपावला गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर सर्वप्रथम साफ सफाई अभियान चलाया। तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी तथा स्वयं सेविकाओं के द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी स्वाति चौधरी ने स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए रासेयो की स्थापना, उद्देश्य तथा आदर्श वाक्य से अवगत कराया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयं सेविकाओं नाइस फ्लावर, राशिका वर्मा, अदिति, रौनक, रिंकल, अंशिका, नेहा, बुलबुल, मीनाक्षी, मनीषा, निक्की, अंशुल, राशि, अलीना, शिवानी, मुस्कान इत्यादि ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।