Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsNational Service Scheme Camp at Chandpur Yoga and Disaster Management Activities

रासेयो शिविर का चौथा दिन आपदा प्रबंधन के रूप में मनाया

Bijnor News - चांदपुर के गुलाब सिंह हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर चल रहा है। चौथे दिन छात्रों ने योग और आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला में भाग लिया। डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 18 Feb 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
रासेयो शिविर का चौथा दिन आपदा प्रबंधन के रूप में मनाया

चांदपुर में गुलाब सिंह हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस को योग एवं आपदा प्रबंधन के रूप में मनाया गया। छात्र इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर मोहल्ला सरायरफी तथा छात्रा इकाई का मोहल्ला विवेक नगर में आयोजित किया जा रहा है। प्रथम पहर में छात्र-छात्राओं ने परियोजना अधिकारी डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह एवं डॉ मीनाक्षी चौहान के निर्देशन में महाविद्यालय में साफ सफाई की। शारीरिक शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर सन्नी कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं को योग कराया गया तथा योग एवं प्राणायाम के विषय में जानकारी दी गई कि किस प्रकार योग द्वारा हम अपने आप को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा सकते हैं। कार्यक्रम के द्वितीय पहर में शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अशोक कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए आपदा प्रबंधन विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रकार की आपदाओं जैसे दैवीय आपदा एवं मानव निर्मित आपदा के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि कैसे अच्छे प्रबंधन द्वारा आपदाओं से बचाव किया जा सकता है । उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपनी अपनी जिम्मेदारियों को समझने और उनका निर्वहन करने का आग्रह किया। कार्यक्रमों को सफल बनाने में सहायक सन्नी कुमार एवं पूजा राजपूत का विशेष योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें