शुगर मिल में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया
Bijnor News - धामपुर शुगर मिल में 54 वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का आयोजन किया गया। उपाध्यक्ष निष्काम गुप्ता ने सभी कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई और सुरक्षित कार्य वातावरण बनाए रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया...
धामपुर शुगर मिल में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। शुगर मिल के उपाध्यक्ष निष्काम गुप्ता ने सभी विभागाध्यक्ष व कर्मचारियों को “सुरक्षा शपथ” दिलाकर 54 वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का शुभारंभ किया l जिसमें सभी को कार्य स्थल पर उपस्थित रहकर एक सुरक्षित वातावरण बनाए रखने की प्रेरणा दी गई। उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा के नियमों को अपनाकर हम अपने धामपुर चीनी मिल व अपने परिवार के साथ साथ राष्ट्र की भी समृद्धि में योगदान दे सकते हैं। यदि हम दुर्घटनाओं के शिकार होंगे तो इसका विपरीत प्रभाव इन सभी पर पड़ेगा l इस अवसर पर कारखाना प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता। पांच मार्च को पोस्टर व ड्राइंग कंप्टीशन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कारखाना प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता, भरत भूषण बर्नी सेफ्टी ऑफिसर, विवेक सिंह, अभय शर्मा, उपेंद्र तोमर, सुनील कुमार राणा, विकास अग्रवाल, ओमवीर सिंह, करुण अग्रवाल मुकेश कश्यप, सतवीर सिंह रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।