कौमी शिक्षक कर्मचारी संघ ने किया संकुल प्रभारी को सम्मानित
राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर बिजनौर में शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मनीष राणा सहित कई शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह और सर्टिफिकेट देकर उनके योगदान को सराहा गया। मुख्य अतिथि महावीर सिंह ने उर्दू भाषा...
नगीना। क़ौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ जिला बिजनौर द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के उपलक्ष्य में जनपद बिजनौर को निपुण बनाने हेतु विशेष सहयोग देने वाले शिक्षकों नगीना संकुल प्रभारी मनीष राणा समेत कई एआरपी व शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य महावीर सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भाषा से मनुष्य के व्यक्तित्व का विकास होता है उर्दू से बोलचाल में एक अलग ही मिठास आ जाती है। संयोजक/ जिलाध्यक्ष डॉ मौहम्मद रिज़वान और विशेष सहयोग डाक्टर शहला अन्जुम, शमीम अहमद, मोबीन हसन, ज़ुबैर अकासी, जूनियर हाइस्कूल शिक्षक संघ के अरशद जमाली, नगर शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र पाल सिंह मास्टर शहज़ाद, शकील अहमद, मास्टर तनवीर अहमद, आदि का रहा।बइस मौके पर जिले के विभिन्न ब्लाकों से आये कई वक्ताओं ने सम्बोधित कर शिक्षकों उत्साहवर्धन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।