Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsNajibabad Police Arrest Two Youths in Purse Snatching Incident

महिला से पर्स छीनने वाले दो आरोपी धरे, मोबाइल बरामद

Bijnor News - नजीबाबाद पुलिस ने छिनैती की घटना का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से छीना गया पर्स, 200 रुपए और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। एक युवक ने पुलिस को बताया था कि उसके मां का पर्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 27 April 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
महिला से पर्स छीनने वाले दो आरोपी धरे, मोबाइल बरामद

नजीबाबाद। नजीबाबाद पुलिस ने छिनैती की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से छीना गया पर्स, दो सौ रुपए व एक मोबाइल फोन भी बरामद किया। पुलिस ने दोनों का संबधित धाराओं में चालान कर दिया। एक युवक ने दो दिन पूर्व थाने पहुंचकर उसकी मां का पर्स छीने जाने के संबंध में पुलिस को तहरीर दी थी । पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौहल्ला महलसराय निवासी अदिल हुसैन पुत्र मंजूर हुसैन ने थाने पहुंचकर दी तहरीर में बताया कि उसकी मां शाहजहां के हाथ से दो युवक पर्स छीन कर भाग गये, पुलिस ने उक्त मामले में उस्मान उर्फ छोटू पुत्र रफीक निवासी मौहल्ला पठानपुरा और असद खान पुत्र महफूज खान निवासी मौहल्ला हवेलीतला के नाम प्रकाश में आने पर दोनो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से छीने गया पर्स और दो सौ रुपए व एक मोबाइल फोन भी बरामद किया। दोनो आरोपियों का पुलिस ने संबधित धाराओं में चालान कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें