Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsNajibabad Police Arrest Two Motorcycle Thieves and Recover Seven Stolen Bikes

चोरी की सात बाइकों के साथ दो शातिर गिरफ्तार

Bijnor News - नजीबाबाद पुलिस ने श्रवणपुर नहर के निकट दो मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर सात चोरी की बाइकों को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे और उनके साथी बाइक चोरी कर बेचते...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 1 Jan 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on

नजीबाबाद पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर श्रवणपुर नहर के निकट दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर सात चोरी की बाइक बरामद की हैं। थाना प्रभारी नजीबाबाद जय भगवान सिंह ने बताया कि पुलिस ने दो शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है जबकि दो लोग वांछित है। पुलिस ने रितिश कर्णवाल उर्फ शानू पुत्र विजय कर्णवाल निवासी आदर्शनगर, नजीबाबाद एवं सर्वजीत पुत्र सुच्चा निवासी ग्राम बड़िया नजीबाबाद हाल निवासी ग्राम ब्रहमपुरी रावली थाना मण्डावर बिजनौर को गिरफ्तार किया है । दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। उन्हें गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार किये गये दोनो अभियुक्तो ने पूछताछ मे बताया कि उनके साथ इरफान पुत्र अकबर निवासी ग्राम बडकलां थाना कोतवाली शहर बिजनौर एवं गुरपेज पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम ब्रहमपुरी रावली थाना मण्डावर बिजनौर मोटर साईकिल चोरी करने व बेचने का काम करते है। बताया कि रितिश कर्णवाल, सर्वजीत व इरफान बाइक चोरी करते है तथा गुरपेज इन चोरी की बाइकों को ठिकाने लगाने व बेचने में मदद करता है। बाइक बेचकर पैसे आपस मे बांट लेते है, जिससे अपने शौक पूरे करते थे।

कोतवाली शहर, बिजनौर क्षेत्र मे अलग-अलग स्थानो से छह मोटरसाईकिल तथा एक मोटर साईकिल दिल्ली उस्मानपुर से चोरी की है। इन सभी चोरी की मोटर साईकिलो को गाडी मे भरकर कोटद्वार बेचने के लिए ले जाने वाले थे।

पुलिस टीम में एसआई सौरभ कुमार, सौरभ सिंह के साथ हेकांस्टेबल यशवीर सिंह, अमित कुमार, नेत्रपाल राठी, कां रजत सचिन व अशोक आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें