Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsNajibabad Police Arrest Three Suspects in Multiple Theft Cases

अलग-अलग चोरी की वारदात में तीन आरोपी गिरफ्तार

Bijnor News - नजीबाबाद पुलिस ने चोरी के अलग-अलग मामलों का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से बैटरी, सोलर इन्वर्टर, गैस सिलेंडर और चूल्हा बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों का चालान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 5 Jan 2025 07:19 PM
share Share
Follow Us on

नजीबाबाद पुलिस ने अलग अलग चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से बैटरे, सोलर इन्वर्टर, गैस सिलेण्डर व चूल्हे एवं प्रयुक्त कार आदि बरामद किये है। आरोपियों का संबधित धाराओं में चालान कर दिया। नजीबाबाद थाना प्रभारी जयभगवान सिंह ने बताया कि उपनिरीक्षक सौरभ कुमार, हेडकांस्टेबल अनिल कुमार, अमित, सचिन आदि व टीम ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शाहनूर उर्फ कल्लू पुत्र आस मौहम्मद निवासी, नई बस्ती, धामपुर, हाल निवासी पुरानी धामपुर टंकी के पास धामपुर, वसीम उर्फ भूरा पुत्र अख्तर निवासी ग्राम किरारखेडी धामपुर व कामरान पुत्र अब्दुल हफीज निवासी पुरानी धामपुर टंकी के पास धामपुर को गिरफ्तार किया है। नजीबाबाद, शेरकोट व अफजलगढ़ क्षेत्र में हुई चोरी में गया सामान एवं चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त महिन्द्रा जाईलो गाडी बरामद की गयी। पुलिस ने संबधित धाराओं में चालान कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें