Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsNajibabad Municipal Councilors Demand Inquiry into Development Works and Allegations of Corruption

नगर पालिका सभासदों ने डीएम के सामने रखी समस्या

Bijnor News - नजीबाबाद नगर पालिका के सभासदों ने चेयरमैन और ईओ पर विकास कार्यों की जानकारी ना देने सहित कई आरोप लगाए। उन्होंने डीएम से मिलकर नगर के विकास कार्यों की जांच कराने की मांग की है। सभासदों का आरोप है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 4 Jan 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on

नजीबाबाद नगर पालिका सभासदों ने चेयरमैन और ईओ पर विकास कार्यो के सम्बंध में किसी तरह की जानकारी ना देने सहित कई आरोप लगाये। उन्होंने डीएम से मिलकर पालिका के विकास कार्यों की जांच कराने की बात कही।

नगर पालिका सभासदों का आरोप है कि भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, उनके वार्डो की अनदेखी की जा रही है, ठंड में भी अलाव नहीं जल रहे है। नजीबाबाद नगर पालिका परिषद के सभासद शिवम अग्रवाल, इरशाद अहमद, राजेश कुमार प्रजापति, मौ अशरफ आदि तहसील पहुंचे और डीएम के सामने समस्याएं रखी। उन्होंने दो सप्ताह पूर्व एक पत्र पालिका के ईओ को सौंपा था, जिसमें वर्तमान चेयरमैन के कार्यकाल में नगर के अंदर कराए गए विकास कार्यो के संबंधित लगभग 25 बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। जिसमें कहा गया था कि वर्तमान काल में सड़क निर्माण व रिपेयरिंग में किये गये खर्च, वर्तमान काल में नई वाटर मशीन फिजर एवं रिपयेरिंग ट्यूबवैल में कितना खर्च किया गया और किस किस स्थान पर नये फिज व ट्यूबवैल लगवाये गये, स्टैप ग्राउन्ड में वर्ष 2023 के विकास में कितना पैसा खर्च किया गया, तथा यह धनराशि किस योजना के तहत आई है। वर्तमान काल में रेन बेसरा व अलाव के लिए लकड़ी में कितना खर्च किया गया। स्ट्रीट लाईट व तिरंगा लाईट लगाने व रिपेयरिंग में कितना खर्च किया गया। कूड़ा वाहन, रिपयेरिंग व तेल खर्च कितना हुआ। नगर पालिका परिषद नजीबाबाद में नये बोर्ड के गठन से अब तक नगर पालिका के विकास कार्यों के लिए किस किस योजना में कितना कितनी धनराशि आई, नगर पालिका में कितने ठेकेदार सड़क निर्माण एवं नाले व रिपेयरिंग आदि कार्य कर रहे है एवं उन्हे कितना भुगतान किया गया, और कितना बकाया चल रहा है आदि बिंदुओं को लेकर डीएम से गुहार लगाई जिस पर डीएम ने तीन दिन का समय दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें