Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsNajibabad Market Faces Infrastructure Issues Despite Being Major Supply Hub

बोले बिजनौर : सब्जी मंडी में असुविधाओं का वास, किसान-व्यापारी सब निराश

Bijnor News - मुरादाबाद मंडल की सबसे बड़ी मंडी समिति नजीबाबाद कई क्षेत्रों को सब्जियां, फल और अनाज सप्लाई करती है। हालांकि, यहां बुनियादी सुविधाओं की कमी है। खराब सड़कें, पेयजल संकट, गंदगी और अतिक्रमण जैसी समस्याएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 16 Feb 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
बोले बिजनौर : सब्जी मंडी में असुविधाओं का वास, किसान-व्यापारी सब निराश

मुरादाबाद मंडल की सबसे बड़ी मंडी समिति नजीबाबाद न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि उत्तराखंड के कई इलाकों को भी सब्जियां, फल और अनाज सप्लाई करती है। यह राजस्व का बड़ा स्रोत होने के बावजूद बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी से जूझ रही है। खराब सड़कें, पेयजल संकट, गंदगी, अतिक्रमण और सुरक्षा जैसे कई मुद्दे व्यापारियों और आम जनता के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। कई वर्षों से मंडी समिति के व्यापारी और आढ़ती समस्याओं के समाधान की आस लेकर प्रशासन और जन प्रतिनिधियों के सामने दर्द बयां कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका। एक ओर अतिक्रमण की समस्या है तो दूसरी ओर मंडी में साफ सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है। मंडी समिति परिसर में तीन गेट होने के बावजूद एक ही गेट खोले जाने से भी अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है।

कृषि उत्पादन मंडी समिति नजीबाबाद में फल सब्जी अनाज के समस्त आदमियों के सामने कुछ ऐसी समस्याएं हैं जो सभी के लिए एक ही हैं, जबकि कुछ ऐसी समस्याएं भी हैं जो केवल फल सब्जी विक्रेताओं के लिए परेशानी का सबब बनती हैं। मंडी समिति में आने वाले सभी कारोबारी एवं अन्य ग्राहकों के लिए एक अहम समस्या है जिसका समाधान हो सकता है बशर्तें कुछ आवश्यक कदम उठाए जाएं। कारोबारी का कहना है की मंडी समिति परिसर के तीन गेट हैं जिनमें से केवल एक गेट ही खुला रहता है। यदि तीनों गेट खोल दिया जाए तो जाम की समस्या से निजात मिल सकती है। मंडी समिति परिसर में घूमने वाले आवारा पशु अक्सर समस्या खड़ी करते हैं कई बार लोगों को घायल भी कर चुके हैं इसके अलावा गंदगी होना तो आम बात है। मंडी में रोजाना हजारों की संख्या में लोग आते हैं लेकिन शौचालय की उचित व्यवस्था नहीं है केवल एक शौचालय है जोअक्सर गंदा रहता है मंडी समिति परिसर में कम से कम तीन शौचालय बनाए जाने चाहियें। मंडी समिति परिसर की टूटी बाउंड्री वॉल और खराब स्ट्रीट लाइटों के कारण चोरी का खतरा बना रहता है। इनके अलावा जर्जर सड़क, पानी, संकेतक आदि कई समस्याएं हैं जो लोगों ने हिंदुस्तान की टीम के सामने रखी। मंडी समिति की यह समस्याएं केवल व्यापारियों ही नहीं, बल्कि सरकार के राजस्व को भी प्रभावित कर सकती हैं। प्रशासन को जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने की जरूरत है ताकि मंडी का सुचारु संचालन सुनिश्चित हो सके।

शिकायतें

- तीन गेट होने के बावजूद केवल एक गेट खुलता है, जिससे जाम लगता है

- आरटीओ व पुलिस द्वारा जब्त वाहन मंडी में खड़े कर दिए जाने से भी व्यापारियों को परेशानी।

- मंडी में लगे अधिकांश प्याऊ और हैंडपंप खराब हैं। जिससे पेयजल की समस्या है

- सड़ा-गला कचरा खुले में फेंका जाता है, जिससे दुर्गंध और गंदगी बढ़ती है

- खुलेआम घूमते मवेशी व्यापारियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

सुझाव

- सभी गेट खोले जाएं ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या दूर हो।

- स्ट्रीट लाइटों और जनरेटर की व्यवस्था की जाए, जिससे रात में सुरक्षा बनी रहे।

- आवारा पशुओं को गोशाला में भेजा जाए।

- सफाई व्यवस्था को नियमित किया जाए।

- सांकेतिक बोर्ड लगाए जाएं ताकि बाहरी व्यापारियों को मंडी में आसानी हो।

---------------------------

इनका दर्द सुनें

जाम की समस्या अहम है, मंडी समिति का हमेशा एक ही गेट खुला रहता है। जबकि मंडी समिति में तीन गेट है। जिससे अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। - डॉ. मोहम्मद इदरीश अंसारी अध्यक्ष

आरटीओ व नजीबाबाद थाने द्वारा पकड़े गये वाहन मंडी समिति में सड़क के दोनो ओर खड़े कर दिये जाते हैं। जिससे आने-जाने वाले व्यापारियों को परेशानी होती है। - गोपाल सिंह

मंडी समिति परिसर में रोजाना हजारों की संख्या में लोग आते हैं पेयजल की कोई उचित व्यवस्था नही है। मंडी समिति में लगे प्याऊ व हेडपंप खराब है। - अय्यूब राईन

मंडी समिति परिसर में अवारा पशुओं की भरमार है। जिससे यहाँ आने वाले लोग और आढ़तियों को काफी समस्या है। जिनके कारण कई बार लोग चोटिल भी हो जाते हैं। - रईस अहमद राईन

मंडी समिति परिसर की अधिकतर सड़के खस्ताहाल स्थिति में है। बरसात में तो बहुत ही बुरा हाल हो जाता है, काफी समय से सड़कें नही बनवाई गई है। - फरीद अहमद

मंडी समिति की सफाई व्यवस्था तो बहुत ही खराब है। मंडी समिति का सारा कूड़ा कचरा अंदर ही डाल दिया जाता है। दुर्गंध से आढ़ती व लोगों को परेशानी होती है। - मौहम्मद सुलेमान

मंडी समिति के बाहर व अंदर कोई भी सांकेतिक बोर्ड नहीं लगाया गया है। जिससे बाहर से आने वाले व्यापारियों व लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। - मौहम्मद वसीम

मंडी समिति की बाउंड्री वॉल जगह-जगह से टूटी हुई है। जिससे हमेशा चोरी का खतरा बना रहता है। सुरक्षा की दृष्टि से बाउंड्री वॉल का बनवाया जाना बहुत जरूरी है। - कलीम अहमद

मंडी समिति की स्ट्रीट लाइटें खराब है, जनरेटर की भी कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे रात के समय आढ़ती व व्यापारियों को काफी परेशानी होती है। - मौहम्मद शाहिद

मंडी समिति परिसर में सबसे बड़ी समस्या अतिक्रमण की है। जिससे हर समय जाम लगा रहता है। जाम से छुटकारा दिलाने के लिये ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। - मौहम्मद अकील

मंडी समिति में शौचालय की बहुत बड़ी समस्या है। इतनी बड़े मंडी परिसर में एक ही शौचालय है। जबकि यहां काम से कम तीन शौचालय होने चाहिए। - मौहम्मद कामिल

मंडी समिति परिसर में सांकेतिक बोर्ड नहीं हैं। बाहर से आने वाले लोगों को दुकान ढूंढने में दिक्कत होती है, लेन के अनुसार दुकानों के नंबर अंकित कर बोर्ड लगाए जाएं। नसीम अहमद

मंडी समिति परिसर में सड़ी- गली सब्जियों को दुकानो के बाहर सड़क पर ही डाल दिया जाता है। जिससे उठती दुर्गंध सभी को लिये परेशानी पैदा करती है। - लियाकत

मंडी समिति परिसर मे साफ- सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प है। कई-कई दिनों तक मंडी परिसर में गंदगी पड़ी रहती है, सफाई नहीं कराई जाती है। - सलमान

मंडी समिति परिसर में घूमने वाले आवारा पशुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जो आढ़तियों व अन्य लोगों को आये-दिन चोटिल कर रहे हैं। सरफराज

मंडी समिति परिसर में रोजाना हजारों की संख्या में व्यापारी व लोग आते हैं। समिति में एक ही कैंटीन है। यहाँ आने वाले व्यापारी अच्छे खाने की तलाश में बाहर जाते हैं। - जीशान

----------------------------

कोट......

ऐसी कई समस्याएं हैं जिनके निस्तारण के प्रयास जारी हैं। बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जा रहा है, सड़क का प्रस्ताव भेज दिया गया है। शीघ्र अतिक्रमण भी हटवाया जाएगा, पानी की समस्या का भी समाधान हो रहा है, सफाई व्यवस्था और आवारा पशुओं के लिए एसडीएम महोदय ने नगर पालिका को लिखा है। स्ट्रीट लाइट जल्द ही जलने लगेगी। कुछ समस्याएं स्टाफ की कमी के कारण हैं उनका भी निस्तारण किया जाएगा। - अभिषेक शर्मा, सचिव मंडी समिति नजीबाबाद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें