सबरजिस्ट्री कार्यालय को तहसील कंपाउंड में शिफ्ट करने की मांग
Bijnor News - नजीबाबाद बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर सबरजिस्ट्री कार्यालय को पुरानी तहसील परिसर से वर्तमान तहसील कम्पाउंड में शिफ्ट करने की मांग की है। अधिवक्ताओं का कहना है कि वर्तमान स्थान पर...
बार एसोसिएशन नजीबाबाद की ओर से मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें नजीबाबाद थाने के निकट पुरानी तहसील स्थित सबरजिस्ट्री कार्यालय को तहसील कंपाउंड में शिफ्ट करने की मांग की गई है। बार एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष कासिम अहमद एड एवं सचिव कार्मेंद्र सिंह एड के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह को सौंप कर अधिवक्ताओं ने पुरानी तहसील परिसर स्थित सबरजिस्ट्री कार्यालय को वर्तमान तहसील कम्पाउन्ड में शिफ्ट करने की मांग की है। जहां नजीबाबाद तहसील का समस्त कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय व नायब तहसीलदार कार्यालय, चकबन्दी अधिकारी कार्यालय व पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय व समस्त कानूनगो व समस्त लेखपाल अपना कार्य सुचारू रूप से 58 वर्ष से कर रहे हैं और उपकोषागार कार्यालय की बिल्डिंग भी बनी हुई है।
माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर नजीबाबाद की मुन्सिफ कोर्ट तहसील कम्पाउन्ड से नजीबाबाद जलालाबाद बाईपास पर त्रिकक्षीयस न्यायालय की बिल्डिंग में दिनांक 19-09-2022 से शिफ्ट हो गयी है। उसका भवन परिसर खाली पड़ा है। सबरजिस्ट्री कार्यालय तक नजीबाबाद का भीड भरा बाजार है और घनी आबादी का क्षेत्र है । लोग स्टेशन व बस डिपो से बड़ी परेशानी से सबरजिस्ट्री कार्यालय पहुंच पाते हैं और शहर की जनता को भी बहुत जाम का सामना करना पड़ता है। सबरजिस्ट्री कार्यालय नजीबाबाद को घनी आबादी से हटाकर वर्तमान तहसील कम्पाउन्ड में शिफ्ट कर दिया जाये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।