Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsNajeebabad to Haridwar Bus Route Diversion Leads to Tripled Fare and Travel Time

कांवड़: हरिद्वार का किराया 98 के स्थान पर हुआ 306 रुपये

Bijnor News - नजीबाबाद से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को अब तीन गुना किराया और समय खर्च करना पड़ रहा है। प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के कारण बस का रूट बदल दिया है। पहले 98 रुपये में 61 किमी की यात्रा होती थी, अब 306...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 21 Feb 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
कांवड़: हरिद्वार का किराया 98 के स्थान पर हुआ 306 रुपये

नजीबाबाद। नजीबाबाद से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों के सामने बड़ी मुश्किल आ खड़ी हुई है। जहां मात्र 98 रूपये में हरिद्वार जाते थे वहीं अब तीन गुना किराया और समय खर्च करना पड़ रहा है। प्रशासन ने बस का रूट बन्द कर दिया है। जिससे डग्गामार वाहनो की मनमानी शुरू हो गई है। यदि आप नजीबाबाद से हरिद्वार जाने की सोच रहे हैं तो जेब में तीन गुना किराया लेकर चलना और जान लीजिये कि हरिद्वार पहुंचने में पहले के मुकाबले तीन गुना समय भी लगेगा। दरअसल प्रशासन की ओर से कांवड़ यात्रा को सुलभ बनाने के उद्देश्य से रूट डायवर्ट कर दिया है। नजीबाबाद से हरिद्वार जाने वाली बस भागूवाला से होकर जाने के स्थान पर बिजनौर, मुजफ्फरनगर, रुड़की होकर हरिद्वार जायेंगी।

तीन गुना किराया और समय होगा खर्च

बताते चलें कि नजीबाबाद से हरिद्वार की दूरी 61 किमी और किराया 98 रूपये है जबकि बिजनौर मुजफ्फरनगर रूडकी होकर हरिद्वार जाने के लिये 194 किमी दूरी तय करनी होगी और किराया भी 306 रूपये देना होगा। कांवड़ यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रूट डायवर्जन भले ही किया गया हो लेकिन शिव भक्तो की जेब पर तीन गुना बोझ पड़ रहा है। वहीं डग्गामार वाहनो की भी पौ बारह हो गई है। नजीबाबाद से हरिद्वार के बींच दौड़ रही टैक्सी चालक 100 के स्थान पर 200 रूपये वसूल रहे हैं।

नजीबाबाद रोडवेज डिपो प्रभारी उरूज जैदी ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर बसो का रूट डायवर्जन किया गया है। किराया तय की गई दूरी के हिसाब से ही लिया जाता है। हरिद्वार जाने के लिये 61 किमी के स्थान पर 194 किमी दूरी तय करनी पड़ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें