Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsNajeebabad Employees Demand 7 DA and ACP from Cooperative Sugar Development Committee

महंगाई भत्ता और एसीपी का लाभ दिलाने को सौंपा ज्ञापन

Bijnor News - नजीबाबाद के कर्मचारियों ने 7 प्रतिशत महंगाई भत्ता और एसीपी के लाभ की मांग को लेकर सचिव को ज्ञापन सौंपा। यूनियन के अध्यक्ष धर्मदेव के नेतृत्व में यह ज्ञापन दिया गया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 15 Dec 2024 12:41 AM
share Share
Follow Us on

नजीबाबाद। कर्मचारी यूनियन सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड नजीबाबाद के पदाधिकारी व सदस्यों ने सात प्रतिशत महंगाई भत्ता व एसीपी का लाभ दिये जाने की मांग को लेकर सचिव को एक ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी यूनियन सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड नजीबाबाद के अध्यक्ष धर्मदेव के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी व सदस्य कर्मचारियों की ओर से एक ज्ञापन सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड नजीबाबाद विजय कुमार शुक्ल को सौंपा जिसमे कहा गया कि सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड नजीबाबाद के कर्मचारियों को 11 माह का कुल सात प्रतिशत महंगाई भत्ता व 25 मार्च 2022 से समिति कर्मचारीगणों का एसीपी रोका गया है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि समस्त कर्मचारियों का अवशेष सात प्रतिशत महंगाई भत्ता व एसीपी का लाभ नहीं दिलाया गया तो अन्य समितियों की तरह एक सप्ताह के बाद हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होगें। इस मौके पर यूनियन के संयोजक दीपक कुमार, अशोक कुमार, राजीव कपूर, मोहित कुमार, कृष्णपाल सिंह युद्धवीर सिंह, शुभम शर्मा, राजीव कुमार, अमित कु‌मार, रविकुमार, गौरी चौहान, प्रियंका चौहान, मोनिका चौधरी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें