‘स्वच्छता ही सेवा के तहत मालन पर चलाया सफाई अभियान
Bijnor News - रमा जैन कन्या महाविद्यालय नजीबाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। 'स्वच्छता ही सेवा' थीम के तहत मालन नदी की सफाई अभियान चलाया गया। स्वयं सेविकाओं ने क्षेत्र के लोगों के...
नजीबाबाद। रमा जैन कन्या महाविद्यालय नजीबाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। ‘स्वच्छता ही सेवा थीम के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भावना अरोड़ा के निर्देशन में स्वयं सेविकाओं ने मालन नदी स्वच्छता अभियान चलाया। डॉ. राखी अग्रवाल के सहयोग से स्वयं सेविकाओं ने ‘स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत मालन नदी पर क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया। एसडीएम विजय शंकर ने भी स्वच्छता अभियान के लिए उत्साहवर्धन किया। महाविद्यालय निदेशक डॉ केसी मठपाल, प्राचार्या डॉ. मृदुला त्यागी ने स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। स्वयं सेविका स्वयं सेविका साक्षी, कामिनी, खुशी अग्रवाल, फरहीन, संजना, वासू, अदीबा, आंचल, रोली, शहरीन परवीन, शहाना परवीन आदि ने स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दिया व श्रमदान किया। शिक्षक व शिक्षिकाओं डॉ. दीप्ति माहेश्वरी, डॉ. सविता सक्सेना, डॉ. सविता वर्मा, डॉ. पूनम अग्रवाल, डॉ. अंकुर अग्रवाल, डॉ. रमनदीप कौर, ज्योतिपाल, पारूल त्यागी आदि ने अपना पूर्ण सहयोग दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।