निजी पार्किंग से शुल्क वसूलेगी पालिका, गृह कर टला
Bijnor News - नहटौर नगर पालिका परिषद की बैठक में सभासदों के विरोध के चलते गृह, सीवर आदि मुद्दों को अगली बैठक तक के लिए टाल दिया गया। निजी पार्किंग से शुल्क वसूलने सहित कई प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में जल, गृह कर और...
नहटौर। नगर पालिका परिषद की बैठक में सभासदों के विरोध के चलते गृह, सीवर आदि मुद्दों को अगली बैठक तक के लिए टाल दिया। वहीं निजी पार्किंग से शुल्क वसूल ने सहित कई प्रस्ताव पास किए गये। शुक्रवार को नहटौर पालिका के सभागार में आयोजित बोर्ड की बैठक में गत बोर्ड की बैठक की पुष्टि पर विचार हुआ। झील तालाब पार्क की नीलामी करने पर भी विचार हुआ।जिसे सभासदों ने अपनी ओर से स्वीकृति दी इसके अलावा नगर में निजी संपत्ति पर प्राइवेट वाहन शुल्क लगाने का भी सभासदों द्वारा प्रस्ताव स्वीकार किया गया।निकाय क्षेत्र में लघु निर्माण कार्यों के लिए सभासदों ने समिति के गठन की मांग की। सभासदों द्वारा वार्षिक मूल्य के आधार पर गृह कर जलकर और सीवर कर की निर्धारित दर लागू करने व साप्ताहिक बाज़ार की नीलामी के प्रस्ताव का विरोध किया।जिसे अगली बैठक के लिए डाल दिया गया। इस मुद्दे को लेकर अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार ने भी शासन की ओर से जारी विभिन्न दिशा निर्देशों के बारे में अवगत कराया। सभासदों द्वारा अन्य कई मुद्दों को लेकर भी चर्चा की। पालिका चेयरपर्सन अनस इकरार की अध्यक्षता एवं लिपिक विशेष उपाध्याय के संचालन में आयोजित बैठक में सभासद विशाल हाशमी, विजेंद्र सिंह बिट्टू, अतीक कुरेशी, इजलाल शेख, सलीम मंसूरी,रियासत बोंटिस, राम अवतार सैनी, शमशीर पोंटिंग, नबील अहमद, अनिल चौधरी, पूजा देवी, राजकुमारी, नजमुल हसन, अनीस अहमद मा.शराफत अली आदि उपस्थित रहे। अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार में बताया कि फ़िलहाल जल, और गृह कर के प्रस्ताव को अग्रिम बैठक तक के लिए टाल दिया है।
कोट
पालिका बोर्ड एक परिवार की तरह होता है। नाराजगी जताने वाले भी परिवार के ही है। नगर के विकास के लिए सभी सभासद और पालिका बोर्ड एकजुट है।
--अनस इकरार
चेयरपर्सन, नगर पालिका परिषद नहटौर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।