Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरNagina Police Arrest Four Members of Fake Gold Selling Gang

नकली सोना बेचने वाले ठगों का गैंग पकड़ा

नगीना पुलिस ने एक व्यापारी की मदद से नकली सोना बेचने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। व्यापारी आकाश अग्रवाल की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपियों से पूछताछ जारी है, जो व्यापारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 11 Oct 2024 11:06 PM
share Share

नगीना पुलिस ने एक व्यापारी की मदद से नकली सोना बेचने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में इस नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की है। पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है। नगीना पुलिस को बुधवार को मौहल्ला नालबन्दान निवासी किराना व्यापारी आकाश अग्रवाल पुत्र सुनील कुमार अग्रवाल ने सूचना दी। इस पर नगीना पुलिस मौके पर पहुंची और एक महिला समेत चार आरोपियों को हिरासत में लिया।

पुलिस के मुताबिक चारो आरोपी व्यापारियों को नकली सोना बेचकर ठगी करते थे। पुलिस चारों आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। चारों आरोपी व्यापारी को सामान के बदले नकली सोना चांदी दे रहे थे। व्यापारी की तहरीर पर शुक्रवार को गोरखपुर निवासी मोहनलाल पुत्र भीम झंकर समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें