रामडोल का जलूस शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को हुई बैठक
नगीना में जन्माष्टमी और रामडोल को सुरक्षित और शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कानून व्यवस्था और आपसी भाईचारे पर जोर दिया गया। नगर पालिका ने पानी, लाइट और...
नगीना। जन्माष्टमी व रामडोल को सुरक्षित एंव शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। शुक्रवार को शाम 5 बजे थाना प्रांगण में सीओ राकेश वशिष्ठ की अध्यक्षता व थाना प्रभारी हरिओम सिंह के संचालन में मंदिर समिति के पदाधिकारी अखड़ों के उस्तादों व खलीफाओं को कानून व्यवस्था और आपसी भाईचारे के साथ निकालने पर ज़ोर दिया गया। अखाड़ा शांति पूर्ण निकले, शरारती तत्वों पर पैनी नज़र रखें, मुफ़्ती उवैस ने कहा हमारे त्यौहार आपस मे प्यार मोहब्ब्त को लेकर आते हैं, वक्ताओं ने रामडोल पर शराब का सेवन न करने की प्रतिज्ञा ली। अवसर पर चेयरपर्सन पुत्र शाहनवाज़ खलील ने कहा कि नगर पालिका ने पानी, लाइट की पूरी व्यवस्था रहेगी, नगर में सीसीटीवी कैमरे भी विशेष नज़र रखे हुए हैं। प्रबन्ध सलिल अग्रवाल ने कहा कि रामडोल का जलूस शांति पूर्वक निकल जायेगा।
बैठक में नीरज विश्नोई, कृष्ण बलदेव, सलिल अग्रवाल, मुफ़्ती उवैस अकरम, सिद्दीक मुल्तानी, शानू मित्तल,रोहित विश्नोई, डॉ. भूपेश चौहान,सभासद गोपाल शर्मा, मो. असलम मो. अफ़जाल एस एस आई दीपक कुमार उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।