Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरNagina Peace Committee Meeting Held for Safe and Peaceful Celebration of Janmashtami and Ramdol

रामडोल का जलूस शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को हुई बैठक

नगीना में जन्माष्टमी और रामडोल को सुरक्षित और शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कानून व्यवस्था और आपसी भाईचारे पर जोर दिया गया। नगर पालिका ने पानी, लाइट और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 23 Aug 2024 09:56 PM
share Share

नगीना। जन्माष्टमी व रामडोल को सुरक्षित एंव शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। शुक्रवार को शाम 5 बजे थाना प्रांगण में सीओ राकेश वशिष्ठ की अध्यक्षता व थाना प्रभारी हरिओम सिंह के संचालन में मंदिर समिति के पदाधिकारी अखड़ों के उस्तादों व खलीफाओं को कानून व्यवस्था और आपसी भाईचारे के साथ निकालने पर ज़ोर दिया गया। अखाड़ा शांति पूर्ण निकले, शरारती तत्वों पर पैनी नज़र रखें, मुफ़्ती उवैस ने कहा हमारे त्यौहार आपस मे प्यार मोहब्ब्त को लेकर आते हैं, वक्ताओं ने रामडोल पर शराब का सेवन न करने की प्रतिज्ञा ली। अवसर पर चेयरपर्सन पुत्र शाहनवाज़ खलील ने कहा कि नगर पालिका ने पानी, लाइट की पूरी व्यवस्था रहेगी, नगर में सीसीटीवी कैमरे भी विशेष नज़र रखे हुए हैं। प्रबन्ध सलिल अग्रवाल ने कहा कि रामडोल का जलूस शांति पूर्वक निकल जायेगा।

बैठक में नीरज विश्नोई, कृष्ण बलदेव, सलिल अग्रवाल, मुफ़्ती उवैस अकरम, सिद्दीक मुल्तानी, शानू मित्तल,रोहित विश्नोई, डॉ. भूपेश चौहान,सभासद गोपाल शर्मा, मो. असलम मो. अफ़जाल एस एस आई दीपक कुमार उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें