Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरNagina Celebrates Independence Day with Flag Hoisting and Cultural Programs in Various Schools

स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल व संस्थानों में गूंजे देशभक्ति के तराने

नजीबाबाद में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों में ध्वजारोहण किया गया। प्रबंधक, प्रधानाचार्य और अतिथियों ने देशप्रेम की भावना को प्रेरित किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 17 Aug 2024 10:29 PM
share Share

नजीबाबाद। नजीबाबाद में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिटी पब्लिक स्कूल में ध्वजोरोहण किया गया। प्रबंधक विनय कौशिक ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। सन शाईन पब्लिक स्कूल मे प्रबंधक विनोद मित्तल, प्रधानाचार्य आलोक कुमार ने सभी को अपने देश एंव संविधान के प्रति प्रेम व समर्पण की भावना रखने के लिए प्रेरित किया। आरआर मोरारका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि जीएम सुदर्शन सिंह शेखावत ने ध्वजारोहण किया। प्रधानाचार्या सुचित्रा मालवीय ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। मूर्ति देवी कन्या विद्यालय इंटर कॉलेज में प्रबंधक नीरज जैन एवं प्रधानाचार्या सुनीता चौधरी ने, मूर्ति देवी सरस्वती इंटर कॉलेज में प्रबंधक डॉ अतुल सक्सेना व प्रधानाचार्य अनुपम माहेश्वरी ने ध्वजारोहण किया। उधर विजन कॉलेज में डायरेक्टर मोहम्मद अयूब एवं अतिथियों ने ध्वजारोहण किया वही बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

किसान सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक सुखबीर सिंह ने मिल के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया। तहसील परिसर में एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर सीओ देशदीपक सिंह, तहसीलदार अमित कुमार एवं राजस्व कर्मी मौजूद रहे। प्रधानाचार्य नजीबुद्दौला गर्ल्स इंटर कॉलेज शबाना हाशमी ने ध्वजारोहण करते हुए देश के अमर शहीदो को खिराजे अकीदत पेश की। वालिया ग्लोबल एकेडमी में रमाकांत वालिया, कमलकांत वालिया एवं प्रधानाचार्य श्याम प्रकाश तिवारी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। रमा जैन कन्या महाविद्यालय में निदेशक केसी मठपाल एवं प्राचार्या मृदुला त्यागी ने ध्वजारोहण किया। इंपीरियल इंटरनेशनल स्कूल में एमडी अशोक राजपूत, चेयरमैन ओमप्रकाश राजपूत, प्रबंधक दीपक राजपूत व प्रधानाचार्या डॉ अंजना राजपूत ने ध्वजारोहण किया। अब्दुल वाहिद मेमोरियल एकेडमी, वाहिद नगर में मुख्य अतिथि डॉ आफताब नोमानी, नौशाद अंसारी, प्रधानाचार्या शहजाद हाशमी ने ध्वाजारोहण किया। आजाद पब्लिक स्कूल में एड शम्सुल इस्लाम ने ध्वजारोहण किया। सनशाइन पब्लिक स्कूल में एमडी विनोद मित्तल ने ध्वजारोहण किया। प्रेमधाम आश्रम में फादर शीबू और फादर बेनी ने ध्वजारोहण किया। दिव्यांग बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें