एएसपी ऑफिस के पास युवक का शव मिलने से सनसनी
Bijnor News - दो माह से घर से लापता युवक का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर दौड़ पड़े।बुधवार को धामपुर स्थित एएसपी पूर्वी कार

दो माह से घर से लापता युवक का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर दौड़ पड़े। बुधवार को धामपुर स्थित एएसपी पूर्वी कार्यालय के नजदीक एक गली में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान शेरकोट के मोहल्ला नौंधना निवासी टोनी पुत्र रामगोपाल के रूप में हुई।पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। बेटे की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भाई राधेश्याम ने बताया कि टोनी ब्रश का कारीगर था। वह दिल्ली व मुम्बई में ब्रश कारखानों में काम कर चुका था।लेकिन नशे का आदी बन चुका था। अभी लगभग दो माह पहले वह घर से बिना बताए लापता हो गया था। परिजनों ने सोच लिया था कि कहीं बाहर काम करने गया होगा। लेकिन अब धामपुर पुलिस ने उसका शव पड़े होने की सूचना दी। बताया जा रहा है कि युवक पिछले कई दिन से एएसपी कार्यालय के इर्द-गिर्द घूमता हुआ देखा जा रहा था।
नशे की वजह से पत्नी ने भी छोड़ा
टोनी की शादी लगभग चार वर्ष पहले गांव कंदला शाहकोट निवासी डोली से हुई थी। लेकिन पति के नशे का आदी होने व घर परिवार पर ध्यान नहीं दिए जाने से वह परेशान रहने लगी। लगभग एक-डेढ़ वर्ष पूर्व पत्नी छोड़कर अपने मायके चली गई। पत्नी के छोड़कर चले जाने के पर अवसाद में परेशान रहने लगा था। उसके कोई बच्चा भी नहीं था। परिजनों के मुताबिक मृतक की पत्नी को भी घटना की सूचना दे दी गई है।
20 वर्ष से लापता है एक भाई
टोनी छह भाइयों में चौथे नम्बर का था। उसका एक भाई गोविंद 12 वर्ष की उम्र में लगभग 20 वर्ष पहले लापता हो चुका है। जिसका आज तक कोई सुराग नहीं लगा। जिसको लेकर परिजन पहले से ही परेशान थे। अब एक और भाई की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत से परिवार सदमें में है।
शव पोस्टमार्टम को भेजा
एएसपी कार्यालय के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मृत युवक का शव कब्जे में लेकर शिनाख्त करा ली गई है। शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।