दो माह से लापता ग्रामीण का मिला सड़ा गला शव, हड़कंप
Bijnor News - किरतपुर के नया गांव में 50 वर्षीय रमेश दो महीने पूर्व लापता हुए थे। उनका शव गन्ने के खेत में सड़ी गली अवस्था में मिला। रमेश मानसिक रूप से परेशान थे और उनके पुत्र ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।...
किरतपुर। क्षेत्र के गांव नया गांव में दो महीने पूर्व घर से अचानक लापता हुए 50 वर्षीय व्यक्ति का शव गन्ने के खेत में सड़ी गली अवस्था में मिला। मृतक मानसिक रूप से परेशान था और उसके पुत्र ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा रखी थी। थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गुमशुदा व्यक्ति का शव मिला है उसकी शिनाख्त परिजनों ने की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। क्षेत्र के नया गांव निवासी रमेश पुत्र धूम सिंह आयु 50 वर्ष विगत 16 नवम्बर 2024 को घर से बिना कुछ बताये लापता हो गए थे। जिनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 18 नवम्बर को उसके पुत्र गौरव ने थाना किरतपुर में दर्ज कराई थी। परिजनों ने लापता रमेश की खोजबीन की लेकिन उस समय कुछ पता नहीं चला।
मंगलवार को गांव के ही जगदेव सिंह के खेत में गन्ने की छुलाई चल रही थी। वहां पर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दी दी गई। मौके पर पहुंचे रमेश के परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त लापता हुए रमेश के रूप में की।
मृतक रमेश का शव सड़ी गली अवस्था में पड़ा मिला था । रमेश की गर्दन भी धड़ से अलग पड़ी थी। ग्रामीण और परिवार के लोग किसी जंगली जानवर के हमले से रमेश की मौत मान रहे हैं। आशंका जताई कि गुलदार ने हमला किया हो और वह मर गया हो। मृतक रमेश मानसिक रोगी था और उसका रूड़की इलाज चल रहा था। मृतक के तीन पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।