Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsMuslims Observe First Ramadan Fast with Prayer and Reflection

मुकददस रमजानः इबादत में गुजरा पहला रोजा

Bijnor News - मुस्लिमों ने रमजान का पहला रोजा इबादत में गुजारा। सहरी के बाद नमाज और कुरान की तिलावत की गई। महिलाएं घरों में और पुरुष मस्जिदों में तरावीह की नमाज अदा करते हैं। रोजेदारों ने इफ्तारी के सामान की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 3 March 2025 12:33 AM
share Share
Follow Us on
मुकददस रमजानः इबादत में गुजरा पहला रोजा

मुस्लिमों का मुकददस रमजान का पहला रोजा इबादत में गुजरा। मुस्लिमों ने रोजा रखकर पूरा दिन इबादत में गुजारा। तड़के सहरी के बाद से ही मुस्लिमों ने नमाज के बाद कुरान की तिलावत की। महिलाओं ने घरों में तो पुरुषों ने मस्जिदोें में तरावीह की नमाज अदा की। दोपहर बाद रोजेदारों ने रोजे के सामान की खरीदारी की। रविवार को मुस्लिमों ने पहला रोजा रखकर इबादत में दिन गुजारा। मुस्लिमों ने सुबह तड़के सहरी खाने के बाद फजिर की नमाज अदा की और कुरान-ए-करीम की तिलावत की। रोजेदारों ने पाबंदी से पांच वक्त की नमाज अदा की। दोपहर के बाद रोजेदारों ने बाजार से इफ्तारी के सामान की खरीदारी की। शाम को रोजेदारों ने अपने परिजनों के साथ रोजा इफ्तार किया। ईशा की नमाज के बाद तरावीह शुरू हुईं। अधिकांश मस्जिदों में तरावीह का समय अलग अलग रहा। बिजनौर जामा मस्जिद में हकीम मौलाना वरीस, यतीम खाना में कारी जैनुल आरिफीन कलाम पाक सुना रहे है और कारी अख्लाक उर्फ भूरे सुन रहे है। सीनियर सभासद जुल्फिकार बेग उर्फ बेबी ने बताया कि मदरसा यतीमखाना में पिछले 37 सालों से पांच रोजा तरावीह शबीना हो रहा है। जिसमें शहर सहित आसपास क्षेत्र के सैकड़ों लोग शिरकत करते है।

---

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें