मुस्लिम समाज ने की दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की मांग
Bijnor News - नगर के मुस्लिम समाज ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ रविवार को काली पट्टी बांधकर विरोध किया। उन्होंने शहीद हुए पर्यटकों के परिवारों को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी...

नगर के मुस्लिम समाज ने रविवार को काली पट्टी बांध कर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे व निर्दोष पर्यटको पर हुए आंतकवादी हमले की घटना ने सभी देशवासियो को झकझोर कर रख दिया है। इस कायरतापूर्ण घटना से आज सभी देशवासी गम व गुस्से में है। निर्दोष पर्यटको की मौत पर मुस्लिम समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि वे सभी गहरे रजोगम का इजहार करते हुए आपसे हमले में शहीद हुए पर्यटको के परिजनो को आर्थिक सहायता, सरकारी नौकरी सहित सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने तथा दोषियो के विरूद्ध सख्त से सख्त कठोर कार्यवाही कर आतंकवाद व आतंकवादियो का खातमा करने की मांग करते है। इस दौरान मुफ्ती मोहम्मद अब्दुल्ला, मोती मस्जिद इमाम मौलाना मोहम्मद इरशाद, अहमद अंसारी एडवोकेट, डॉक्टर मुस्ताक अहमद, आफक मंसूर, मोहम्मद आजम, परवेज सिद्दीकी, शारिक अंसारी, मोहम्मद जुबेर, डॉ. खुर्शीद अहमद, बब्लू गाजी, मोहम्मद सोहेल, इरफान मलिक, शहजाद अहमद, ज़ैद फरीदी, मोहम्मद फरमान, नफीस अहमद, अल्तमश मोहम्मद, सिकंदर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।