Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsMurder of Railway Technician in Bijnor Wife and Unknown Accused Arrested

गला दबाकर रेलकर्मी की हत्या, पत्नी हिरासत में

Bijnor News - बिजनौर में नजीबाबाद रेलवे विभाग के तकनीशियन दीपक कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसके भाई ने पत्नी शिवानी और एक अज्ञात युवक पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है। पोस्टमार्टम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 6 April 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
गला दबाकर रेलकर्मी की हत्या, पत्नी हिरासत में

बिजनौर। नजीबाबाद रेलवे विभाग में कार्यरत युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। युवक के भाई ने उसकी पत्नी और एक अज्ञात युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला को पूछताछ के लिए हिरासत लिया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। हल्दौर थाना क्षेत्र के ग्राम मुकरंदपुर निवासी मुकुल उर्फ पीयूष कुमार ने कोतवाली नजीबाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि उसका भाई दीपक कुमार रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर तैनात था। करीब एक माह से दीपक पत्नी शिवानी और छह माह के बेटे के साथ आदर्श नगर नजीबाबाद में रह रहा था। चार अप्रैल को करीब एक बजे उसकी भाभी शिवानी का फोन आया कि तुम्हारे भाई बैठे-बैठे गिर गए हैं। जब वह रास्ते में था तो फिर से फोन आया और बताया कि दीपक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। जब उसने पुलिस को बुलाने और पोस्टमार्टम की बात कही तो शिवानी ने मना कर दिया। इससे उसे शक हो गया। इसके बाद पुलिस आई और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसमें मौत का कारण गला घोंटकर हत्या करना आया। मुकुल को शक है कि शिवानी ने किसी के साथ मिलकर दीपक की हत्या की है।

ये कैसा प्रेम जिसका हत्या हो अंजाम?

परिजनों ने बताया कि दीपक और शिवानी का प्रेम विवाह हुआ था। वहीं हर कोई कह रहा कि ये कैसा प्रेम विवाह था जिसमें जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाई जाती है, लेकिन यदि आरोप सही है तो अंजाम ने रिश्ते को शर्मनाक बना दिया।

कोट:

दीपक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करना आया है। मृतक के भाई की ओर से पत्नी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। उसे पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है।

-संजीव बाजपेई, एएसपी सिटी, बिजनौर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें