हत्या के आरोप में सास ससुर का चालान
Bijnor News - शेरकोट में हत्या के आरोप में मृतका की सास रामवती और ससुर महिपाल को गिरफ्तार किया गया है। 25 अक्टूबर को धर्मवीर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पुत्री की दहेज के लिए हत्या की गई। मृतका के पति...
Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 6 Nov 2024 10:35 PM
शेरकोट। हत्या के आरोप में वांछित चल रहे मृतका की सास व ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा। गौरतलब है कि गांव नूरपुर अरब थाना बढ़ापुर निवासी धर्मवीर पुत्र मुरारी सिंह ने मृतका के पति सहित 7 लोगों के विरूद्ध 25 अक्टूबर को शेरकोट थाने में दहेज की मांग पूरी नहीं किये जाने पर उसकी पुत्री की फांसी लगाकर हत्या किए जाने की रिपॉर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस इस मामले में मृतका के पति को पहले ही जेल भेज चुकी है। जबकि सास रामवती व ससुर महिपाल का बुधवार को गिरफ्तार कर चालान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।