Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरMunicipality Cracks Down on Unregistered Water Connections 15-Day Registration Deadline Issued

पेयजल कनेक्शन धारकों पर शिकंजा कसने की तैयारी

नगर पालिका ने बिना पंजीकरण चल रहे पेयजल कनेक्शन धारकों पर शिकंजा कसने का निर्णय लिया है। पालिका ने कनेक्शनधारकों को 15 दिन का समय दिया है ताकि वे अपने कनेक्शनों का पंजीकरण करा सकें। पंजीकरण न कराने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 18 Sep 2024 05:45 PM
share Share

पिछले काफी समय से बिना पंजीकरण चल रहे पेयजल कनेक्शन धारकों पर पालिका शिकंजा कसने की तैयारी जुट गई है। पालिका ने कनेक्शनधारकों को 15 दिन का समय देकर बिना पंजीयन चल रहे कनेक्शनों का पंजीकरण कराने का आह्वान किया है। उल्लेखनीय है कि नगर क्षेत्र में पिछले काफी समय से बिना पंजीकरण सैकड़ों पेयजल कनेक्शन संचालित हो रहे हैं। इन लोगों का रिकॉर्ड पालिका के दस्तावेजों तक में नहीं है। रिकॉर्ड ना होने के कारण पालिका इनसे पेयजल का बिल भी नहीं वसूल पाती है। कनेक्शनों का लेखाजोखा न होने की वजह से पालिका को हर वर्ष लाखों रूपये का फटका लग रहा है। पालिका ने ऐसे कनेक्शनधारकों पर अब शिकंजा कसने का मन बना लिया है। कनेक्शनधारकों को पंजीकरण कराने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। इसके बाद पालिका पंजीकरण न होने वाले कनेक्शनों पर विच्छेद की कार्रवाई अमल में लाएगी।

ईओ रवि शंकर शुक्ला ने बिना पंजीकरण चल रहे पेयजल कनेक्शन धारकों को 15 दिन का समय देकर कनेक्शन का पंजीकरण कराने के निर्देश दिए हैं। पंजीकरण न कराने वाले कनेक्शनधारकों के खिलाफ पालिका अपने स्तर से कार्रवाई करेगी। ऐसे कनेक्शनधारकों से जुर्माना तक वसूला जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें