डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिले नपा अध्यक्ष
Bijnor News - नूरपुर के नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. एमपी सिंह ने लखनऊ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की और नगर के विकास कार्यों के लिए मांगपत्र दिया। डिप्टी सीएम ने मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया।...
नूरपुर। नगर के सीमा विस्तार सहित कई विकास कार्यो के लिए नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. एमपी सिंह ने लखनऊ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर उन्हें मांगपत्र दिया। डिप्टी सीएम ने मांगे पूरी करने का भरोसा दिया है। शुक्रवार की शाम लखनऊ से लौटे नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि उन्होंने विधान परिषद सदस्य डॉ. हरि सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में प्रदेश के डिप्टी सीएम से मुलाकात की। उप मुख्यमंत्री को नगर के चारो ओर के सीमावर्ती गांवों को नगरपालिका में शामिल कर सीमा विस्तार, नगरपालिका को लिपिक उपलब्ध कराने, बान नदी किनारे बने शमशान के समीप एक घाट के निर्माण के लिये डिप्टी सीएम को मांग पत्र दिया है। डिप्टी सीएम ने उनके प्रतिनिधिमंडल को नगरपालिका के लिये की गयी मांगों को पूरा करने का दिया है। डॉ. एमपी सिंह ने कहा प्रस्तावित मांगे पूरी होने से नगर का विकास धरातल पर दिखाई देगा तथा स्टाफ पूरा होने पर कार्यालय के कार्य और जल्दी व पारदर्शिता के साथ होंगे। विधान परिषद सदस्य डॉ. हरि सिंह ढिल्लो एवं नगरपालिका चेयरमैन डॉ. एमपी सिंह के साथ डिप्टी सीएम से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश सैनी, नुरपुर नगर व्यापारमंडल अध्यक्ष रविंदर सिंह मिक्की व सरदार हरभजन सिंह अमन भी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।