Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsMufti Shamoon Qasmi Visits Najibabad Promises to Alleviate Muslim Fears

सपा, कांग्रेस, बसपा का मुस्लिम प्रेम एक दिखावा: कासमी

Bijnor News - उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी नजीबाबाद पहुंचे, जहां उनका स्वागत हुआ। उन्होंने कहा कि बीजेपी से मुसलमानों को डराने की सच्चाई बताएंगे और मुस्लिम प्रेम का दिखावा करने वाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 5 Jan 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मुफ्ती शमून कासमी नजीबाबाद पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।

उत्तराखंड दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी नजीबाबाद के मौहल्ला वाहिद नगर स्थित नदीम खा के आवास पर अपने निजी दौरे पर थे। मुफ्ती शमून कासमी ने कहा कि हम बीजेपी से मुसलमानों को डराने की सच्चाई बताएंगे, डर को दूर करेंगे। कासमी ने आगे कहा कि सपा, कांग्रेस, बसपा का मुस्लिम प्रेम एक दिखावा और एक धोखा है। गरीब मुसलमान और तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं बहनों के सम्मान की रक्षा मोदी सरकार ने की है। बच्चों को क़ुरआन ट्रांसलेट के साथ पढ़ाया जाये उसके मायने बताए जाए। मदरसों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है। इस मौके पर इमरान मसूरी, ज़फर अंसारी, अनुज वर्मा, आरिफ खा उर्फ अंबानी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें