सांसद ने बिजनौर जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट को डेढ़ करोड़ का प्रस्ताव भेजा
बिजनौर सांसद मलूक नागर ने डीएम को पत्र लिखकर केंद्र सरकार के शासनादेश के तहत की तहत बिजनौर जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट के लगाने के लिए डेढ़ करोड़...
बिजनौर सांसद मलूक नागर ने डीएम को पत्र लिखकर केंद्र सरकार के शासनादेश के तहत की तहत बिजनौर जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट के लगाने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये की संस्तुति की है। इसके साथ ही उन्होंने संसदीय क्षेत्र में आने वाले मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर, पुरकाजी व मेरष्ठ के हस्तिानपुर क्षेत्र के लिए 75-75 लाख रुपये आक्सीजन प्लांट के लिए देने का प्रस्ताव दिया है। इस तरह से उन्होंने पूरे संसदीय क्षेत्र के लिए के लिए प्रस्ताव दिया है।
बिजनौर सांसद मलूक नगर व उनका परिवार 27 अप्रैल से कोराना महामारी से पीडित है। उन्होंने बिजनौर डीएम को पत्र लिखकर केंद्र सरकार के ऑर्डर संख्या ए-4/2020- का हवाला देते हुए 1.5 करोड़ रुपए से बिजनौर के सरकारी अस्पताल में ऑक्सिजन प्लांट लगानी की शुरुआत की जाए। साथ ही बिजनोर लोकसभा के मुज्जफरनगर जिले के मीरापुर विधानसभा के मीरापुर क़स्बे में सरकारी अस्पताल में 75 लाख और पुरकाजी विधानसभा के पुरकाजी क़स्बे के सरकारी अस्पताल में 75 लाख और बिजनौर लोकसभा में ही पड़ने वाले मेरठ जिले के हस्तिनापुर विधानसभा में हस्तिनापुर कस्बा, मवाना कस्बा और परीक्षितगढ़ कस्बा में सरकारी अस्पताल में 75 लाख रुपए से बड़े स्तर पर ऑक्सिजन प्लांट का निर्माण कराने का प्रस्ताव दिया है। उनका कहना है कि इससे काफ़ी लोगों की जान बचाई जा सकेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।