Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरMP sent proposal of 1 5 Crore to Oxygen Plant in Bijnor District Hospital

सांसद ने बिजनौर जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट को डेढ़ करोड़ का प्रस्ताव भेजा

बिजनौर सांसद मलूक नागर ने डीएम को पत्र लिखकर केंद्र सरकार के शासनादेश के तहत की तहत बिजनौर जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट के लगाने के लिए डेढ़ करोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 19 May 2021 09:41 PM
share Share

बिजनौर सांसद मलूक नागर ने डीएम को पत्र लिखकर केंद्र सरकार के शासनादेश के तहत की तहत बिजनौर जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट के लगाने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये की संस्तुति की है। इसके साथ ही उन्होंने संसदीय क्षेत्र में आने वाले मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर, पुरकाजी व मेरष्ठ के हस्तिानपुर क्षेत्र के लिए 75-75 लाख रुपये आक्सीजन प्लांट के लिए देने का प्रस्ताव दिया है। इस तरह से उन्होंने पूरे संसदीय क्षेत्र के लिए के लिए प्रस्ताव दिया है।

बिजनौर सांसद मलूक नगर व उनका परिवार 27 अप्रैल से कोराना महामारी से पीडित है। उन्होंने बिजनौर डीएम को पत्र लिखकर केंद्र सरकार के ऑर्डर संख्या ए-4/2020- का हवाला देते हुए 1.5 करोड़ रुपए से बिजनौर के सरकारी अस्पताल में ऑक्सिजन प्लांट लगानी की शुरुआत की जाए। साथ ही बिजनोर लोकसभा के मुज्जफरनगर जिले के मीरापुर विधानसभा के मीरापुर क़स्बे में सरकारी अस्पताल में 75 लाख और पुरकाजी विधानसभा के पुरकाजी क़स्बे के सरकारी अस्पताल में 75 लाख और बिजनौर लोकसभा में ही पड़ने वाले मेरठ जिले के हस्तिनापुर विधानसभा में हस्तिनापुर कस्बा, मवाना कस्बा और परीक्षितगढ़ कस्बा में सरकारी अस्पताल में 75 लाख रुपए से बड़े स्तर पर ऑक्सिजन प्लांट का निर्माण कराने का प्रस्ताव दिया है। उनका कहना है कि इससे काफ़ी लोगों की जान बचाई जा सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें