किरतपुर में ट्रेन से कटकर मां-बेटी की मौत, कोहराम
Bijnor News - किरतपुर में रेलवे स्टेशन मौअज्जमपुर के पास मां-बेटी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। महिला, गुलअफ्शा, अपनी तीन वर्षीय बेटी शहरीन के साथ दवाई लेकर घर लौट रही थी। हादसा उस समय हुआ जब महिला ने...
किरतपुर। किरतपुर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन मौअज्जमपुर के पास रेलवे लाइन पार करते समय ट्रैन की चपेट में आकर मां-बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला अपनी बेटी को दवाई दिलवाकर घर लौट रही थी। परिजनों के मुताबिक महिला को काम सुनाई देता था। किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव रायपुर मौअज्जमपुर निवासी महिला गुलअफ्शा पत्नी हारुन अपनी तीन वर्षीय बेटी शहरीन को साथ लेकर मौअज्जमपुर अड्डे पर चिकित्सक के क्लीनिक पर आई थी। वह अपनी बच्ची के साथ दवाई लेकर घर लौटते रही थी। मौअजमपुर रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। इस दौरान महिला मालगाड़ी के डिब्बे के बीच से निकल कर रेलवे लाइन पार कर रही थी। महिला ने हड़बड़ाहट में दूसरी लाइन पर नहीं देखा और बनमनखी-अमृतसर जन सेवा एक्सप्रेस (14617) की चपेट में आ गई। हादसे में मां और बेटी दोनों की मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने सूचना पर मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रेलवे पुलिस ने हादसे की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों के मुताबिक महिला के चार बच्चे है। जिनमें दो पुत्र और पुत्रियां है।
कम सुनती थी महिला
परिजनों ने पुलिस को बताया कि महिला गुलअफ्शा कम सुनती थी। संभवत ट्रेन की आवाज को सुन नहीं पाई। रेलवे ट्रैक को पार करने की हड़बड़ाहट में हादसे का शिकार हो गई। महिला और उसकी तीन वर्षीय बेटी की मौत पर गांव में शोक व्याप्त है। शहरीन सबसे छोटी बेटी थी।
‘‘मौअज्जमपुर रेलवे स्टेशन के पास एक्सप्रेस ट्रैन की चपेट में आकर एक मां और उसकी बच्ची की मौत हो गई है। रेलवे पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
कृष्ण पाल, स्टेशन मास्टर, रेलवे स्टेशन मौअज्जमपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।