Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsMock Drill at District Hospital Emergency Preparedness Tested

सायरन बजते ही डॉक्टर अलर्ट, इमरजेंसी विभाग की ओर दौड़ा स्टाफ

Bijnor News - जिला अस्पताल में नागरिक सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। 11 बजे सायरन बजते ही इमरजेंसी स्टाफ अलर्ट हो गए और सभी आवश्यक उपकरणों की जांच की गई। हालांकि, मॉल पर मॉकड्रिल के दौरान डमी घायलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 8 May 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
सायरन बजते ही डॉक्टर अलर्ट, इमरजेंसी विभाग की ओर दौड़ा स्टाफ

नागरिक सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल के चलते 11 बजे जिला अस्पताल का सायरन बज उठा। सायरन बजते ही जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक और स्टाफ अलर्ट हो गए। वहीं अन्य स्टाफ भी इमरजेंसी विभाग की ओर दौड़ पड़ा। मॉकड्रिल के निर्देशों के तहत जिला अस्पताल में लगा सायरन बुधवार की पूर्वाह्न ठीक 11 बजे बजा दिया गया। सायरन बजते ही इमरजेंसी विभाग में तैनात ईएमओ डा. प्रेमप्रकाश व अन्य स्टाफ आकस्मिकता की स्थिति के लिए तैयार हो गए। यहां मौजूद तीमारदारों को भी ताकीद कर उनके मरीजों के पास भेज दिया गया। पहले से ही आकस्मिक वार्ड (ग्रीन जोन) में बैड तैयार रखे हुए थे, यहां पर भी नर्स व अन्य स्टाफ अलर्ट हो गया।

जिला अस्पताल के सीएमएस डा. मनोज सेन, चीफ फार्मेसिस्ट आनन्द प्रकाश, हॉस्पिटल मैनेजर रोहित कुमार भी दौड़कर इमरजेंसी विभाग पहुंच गए। सभी आवश्यक उपकरण, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व सिलेंडर तथा जरूरी दवाएं चेक की जो सही पाई गई। हॉस्पिटल मैनेजर रोहित कुमार ने बताया कि संभावना जताई जा रही थी, कि शॉपर्स प्राइड मॉल पर चल रही मॉकड्रिल के डमी घायलों को एम्बुलेंस या दूसरे वाहनों से यहां भेजा जाएगा, जिन्हें आवश्यकतानुसार उपचार देने के लिए स्टाफ इंतजार करता रहा, लेकिन कोई वाहन ऐसे डमी घायलों को यहां लेकर नहीं पहुंचा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें