Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsMissing Woman Found Dead in Pond Shocks Village

तालाब में लापता महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप

Bijnor News - गांव जिकरीवाला की महिला शकीना, जो करीब दस दिन पहले लापता हो गई थी, का शव तालाब में मिला। बच्चों ने शव देखकर शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण एकत्र हुए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शकीना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 20 Dec 2024 10:48 PM
share Share
Follow Us on

घर से लापता महिला का शव तालाब में मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जिकरीवाला निवासी मेहंदी हसन की पत्नी शकीना करीब दस दिन पहले बिना किसी को बताए घर से लापता हो गई थी। परिजन द्वारा लगातार ढूंढने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लगा। इसी दौरान शुक्रवार को खेल रहे बच्चों की नजर अचानक गांव में स्थित कदरा वाली तालाब में तैरते हुए महिला के शव पर पड़ी। बच्चों ने तालाब में शव को तैरता देखकर शोर शराबा शुरू कर दिया। शोर शराबे की आवाज सुनकर मौके भरी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों द्वारा जानकारी दिए जाने के बाद

सीओ अंजनी कुमार चतुर्वेदी सहित मौके पर पहुंचे पुलिस बल द्वारा शव को कब्जे में लेने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की शिनाख्त गांव की ही लापता शकीना पत्नी मेहंदी हसन के रूप में की गई। मृतका को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें