सनसनी : तालाब में मिला लापता युवती का शव
Bijnor News - बढ़ापुर के इस्माइलपुर दमी उर्फ नकीपुर में तीन दिन से लापता 21 वर्षीय युवती आंचल का शव तालाब में मिला। परिजनों ने पहले उसकी तलाश की थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा...
बढ़ापुर। गांव इस्माइलपुर दमी उर्फ नकीपुर में तीन दिन से लापता युवती का शव गांव के पास ही तालाब में उतराता मिला। सूचना पर एसपी ग्रामीण, सीओ व थाना प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार गांव इस्माइलपुर दमी उर्फ नकीपुर निवासी शीशराम सिंह की 21 वर्षीय पुत्री आंचल गुरुवार शाम बिना बताए घर से चली गई थी। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ युवती को गांव के आसपास काफी तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया। इसके चलते शीशराम ने गुरुवार देर शाम बढ़ापुर थाने में बेटी कीक गुमशुदगी दर्ज करवाई। शनिवार सुबह खेत की ओर ग्रामीणों को नकीपुर से रायपुर गढ़ी मार्ग पर सड़क किनारे तालाब में एक युवती का शव उतराता मिला तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पर एएसपी ग्रामीण राम अर्ज, सीओ नगीना भरत सोनकर और थाना प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे। शव की शिनाख्त आंचल पुत्री शीशराम के रूप में हुई।
प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।