लापता चिकित्सक लौटा, परिजनों में खुशी
नजीबाबाद के डॉ. अंकुर कुमार, जो 32 वर्ष के हैं, अचानक लापता हो गए थे। मंगलवार को वह घर लौट आए। परिजनों ने उनकी तलाश की थी और पुलिस को भी सूचित किया था। वह बिना बताये घर से गए थे, लेकिन अब परिवार में...
नजीबाबाद के मौहल्ला बसंती माता मुगलूशाह निवासी डॉ. अशोक कुमार टोंक का 32 वर्षीय पुत्र डॉ अंकुर कुमार अचानक लापता हो गया था। मंगलवार को वह घर लौट आया। परिजन खुश हैं लेकिन कुछ भी नहीं बता रहे हैं। डॉ अंकुर कुमार घर से बिना बताये कहीं चला गया था जो मंगलवार को लौट आया। लापता होने की सूचना परिजनो ने पुलिस को भी दे दी थी। डॉक्टर अंकुर कुमार का मौहल्ला सेवाराम आईसक्रीम फैक्ट्री के सामने ही अपना क्लीनिक है। 17 नवंबर को दोपहर बारह बजे वह भोजन के लिए घर आया लेकिन बिना खाना खाये और बिना घर से बताये ही अपने मोबाइल व पर्स को घर पर ही छोड़कर कही चला गया। परिजनो ने काफी तलाश किया। सभी रिश्तेदारियों में उसके बारे मे जानकारी की लेकिन उसका कही भी पता नहीं चल पाया। मंगलवार को घर लौटने के बाद परिजनो में खुयाी है। उनका कहना है कि उसके साथ कोई पूछताछ नहीं की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।