Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsMedical Team Prepared for Kanwar Yatra in Bijnor District Hospital

कांवड़ यात्रा: जिला अस्पताल में मुस्तैद रहेगी एक चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम

Bijnor News - बिजनौर में कांवड़ यात्रा के दौरान जिला अस्पताल में चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम हमेशा तैयार रहेगी। सीएमओ ने सभी एहतियाती उपायों के लिए निर्देश दिए हैं, जिसमें जीवनरक्षक दवाएं और उपकरण शामिल हैं। ड्यूटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 21 Feb 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
कांवड़ यात्रा: जिला अस्पताल में मुस्तैद रहेगी एक चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम

बिजनौर। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जिला अस्पताल में एक चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम हरदम तैयार रहेगी। सीएमओ की ओर से इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों के अनुसार टीम में जिनकी ड्यूटी रहेगी, उनका ब्यौरा भी सीएमओ को उपलब्ध कराना होगा। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी कंट्रोल रूम से तभी प्रस्थान करेगा, जबकि अगली ड्यूटी वाला कर्मी उपस्थित हो जाएगा। सीएमओ डा. कौशलेंद्र सिंह की ओर से कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सभी एहतियाती उपायों के लिए संबंधित को निर्देश जारी किए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के क्रम में जिला चिकित्सालय में आकस्मिकता की स्थिति के लिए जीवनरक्षक दवाओं, उपकरणों व चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ तैयार रखी जाएगी। इस टीम में जिनकी ड्यूटी निर्धारित रहेगी, उनके नाम व नंबर की सूचना सीएमओ कार्यालय पर उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें यह विशेष तौर पर निर्देशित किया गया है कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी तभी कंट्रोल रूम से प्रस्थान करेगा, जबकि उके स्थान पर अगला ड्यूटी करने वाला कर्मचारी उपस्थित हो जाएगा। 108 एम्बुलैंस सेवा को तत्पर रखने के लिए भी कांवड़ मार्ग पर प्वाइंट निर्धारित किए गए हैं। मार्ग में पड़ने वाले सभी पीएचसी-सीएचसी को भी भली प्रकार से चिकित्सकीय साधनों एम्बुलैंस, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ व आवश्यक समुचित मात्रा में औषधियों के साथ तैयार अवस्था में रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में तत्काल चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें