Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरMedical College Hospital s Food Quality Under Scrutiny Principal Demands Explanation

भोजन आपूर्ति करने वाली संस्था से प्रिंसिपल ने किया जवाब तलब

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों को मानक भोजन न मिलने पर प्रिंसिपल डा. उर्मिला कार्या ने कार्यदायी संस्था ग्रीन फूड से स्पष्टीकरण मांगा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने भी कैंटीन का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 21 Nov 2024 10:17 PM
share Share

मरीजों व तीमारदारों को मेडिकल कालेज अस्पताल में मानक के अनुरूप भोजन न देने पर पर कार्यदायी संस्था से प्रिंसिपल ने जवाब तलब किया है, वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने भी दौरा कर भोजन की गुणवत्ता परखी। महात्मा विदुर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डा. उर्मिला कार्या ने प्रकरण में संज्ञान लेते हुए कार्यदायी संस्था ग्रीन फूड से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं, डाइट इंचार्ज डॉ. राजीव रस्तोगी का कहना है कि रसोई का निरीक्षण कर मरीजों और तीमारदारों को मानक के अनुरूप बेहतर भोजन उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही प्राचार्या की ओर से संस्था से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव सिंह ने मेडिकल अस्पताल में चल रही कैंटीन का बुधवार शाम को निरीक्षण किया। बताया कि लाइसेंस अपडेशन होना था। लेकिन उन्होंने पहले ही अपडेशन के लिए अप्लाई कर दिया है। साथ ही रसोई में साफ-सफाई मिली है। खाने का कोई नमूना नहीं लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें