नगीना में लर्निंग स्पोर्ट सेंटर की स्थापना
Bijnor News - सिटी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कॉलेज नगीना में मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद ने लर्निंग स्पोर्ट सेंटर की स्थापना की है। यह ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए है। कॉलेज अब महात्मा...

सिटी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कॉलेज नगीना में मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद ने लर्निंग स्पोर्ट सेंटर की स्थापना की है। यह सेंटर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और अन्य रोजगारपरक कोर्सेस के संचालन के लिए स्थापित किया है। सिटी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कॉलेज जनपद का पहला डिग्री कॉलेज बन गया है। जो महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली से संबद्ध होकर विभिन्न कोर्सेस का संचालन कर रहा है। मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद द्वारा स्थापित लर्निंग सपोर्ट सेंटर में शैक्षिक सत्र 2025-26 हेतु प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं। कॉलेज के संस्थापक फहीमुद्दीन अंसारी ने इंटरमीडिएट उत्तीर्ण सभी छात्रों को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।