कूलर पैड घास फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों नुकसान
Bijnor News - चांदपुर-हल्दौर मार्ग पर स्थित कूलर पैड घास फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग की चपेट में एक वाहन भी आया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। फायर ब्रिगेड ने...

चांदपुर-हल्दौर मार्ग पर स्थित कूलर पैड घास फैक्ट्री में भीषण आग से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं आग की चपेट में एक वाहन भी जल गया। हल्दौर मार्ग स्थित हीमपुर बुजुर्ग निवासी सईद अहमद की एक कूलर पैड घास फैक्ट्री में रविवार देररात अचानक आग लग गई। जानकारी पर पहुंचे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया। विकराल रूप ले चुकी आग लोगों के बूते से बाहर हो गई, काफी समय बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्ट्री मालिक हाजी सईद ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया। उन्होंने बताया कि आग से लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं आग की चपेट में एक वाहन भी आ गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।