Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरMassive Crowd at Durga Ashtami and Navami Celebrations in Chandpur Temple

चांदपुर नगर के मंदिरों पर श्रद्धालुओं की रही भारी भीड़

चांदपुर में दुर्गा अष्टमी और नवमी पर देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। भक्तों ने मां भगवती की पूजा कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन और उपहार भेंट किए। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 11 Oct 2024 11:14 PM
share Share

चांदपुर में दुर्गा अष्टमी व नवमी पर देवी मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। लोगों ने मां भगवती की पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। देवी स्वरूप कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया और उपहार भेंट किए। चांदपुर नगर स्थित मां काली का मंदिर महाभारत काल से जुड़ा माना जाता है। बता दें कि प्राचीनकाल में पांडव इस मंदिर में आकर मां काली की पूजा-अर्चना करते थे। मंदिर से करीब दो किमी दूर स्थित गांव सैंदवार में कभी द्रोणाचार्य का आश्रम हुआ करता था। आचार्य यहां कौरव-पांडव को धनुष विद्या की शिक्षा देते थे। मान्यता है कि यहीं कौरव-पांडवों की छावनी थी। मंदिर परिसर में मां काली के ठीक सामने मां दुर्गा का मठ है। मंदिर परिसर में मां संतोषी का विशाल मंदिर, शिव परिवार मंदिर, संकट मोचन श्रीहनुमान जी की करीब 70 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा स्थित है। शुक्रवार को दुर्गा अष्टमी-नवमी पर मंदिर पर पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रहीं। लोगों ने माता को नारियल चढ़ाकर परिवार में सुख-शांति की कामना की। मंदिर के कमेटी अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने बताया की श्रद्धालुओ की भारी भीड़ रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें