अपराध रोकने को वाहन चलाया चेकिंग अभियान
अपराध की रोकथाम के लिए थाना मंडावली पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की जांच की और यातायात नियमों का पालन न करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। कई वाहन चालक नियमों का उल्लंघन...
अपराध की रोकथाम के लिए थाना मंडावली पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए लगातार चैकिंग अभियान चलाया हुआ है। थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध वाहनों व और यातायात नियमो का पालन कराने के लिये चेकिंग कर रही है। मंडावली पुलिस ने अपराध की रोकथाम के लिए चैकिंग अभियान चलाया। थाना प्रभारी मंडावली शैलेंद्र चौहान ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों व क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग अभियान में एसआई चांद मिया व एसआई योगेंद्र सिंह ने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध वाहनों व और यातायात नियमो का पाठ पढ़ाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। इनमें कई वाहन चालक बिना मानक पूरा किये वाहन चलाते मिले। किसी के पास डीएल नहीं था तो किसी के वाहन के कागजात पूरे नहीं थे। पुलिस ने बाइक पर तीन सवारी होने और बिना सीट बेल्ट के कार चलाने वाले आदि खामियां मिलने पर वाहन चालकों के चालान किये। पुलिस ने नशे में वाहन चलाने वालों का भी ऑनलाइन चालान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।