आकाशवाणी को यथावत संचालित रखने की मांग
Bijnor News - आकाशवाणी केंद्र नजीबाबाद को यथावत रखने की मांग कई श्रोताओं ने की है। उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र भेजकर स्थानीय कार्यक्रमों के प्रसारण समय को सीमित करने के खिलाफ आवाज उठाई है। श्रोताओं...
आकाशवाणी केंद्र नजीबाबाद को यथावत संचालित रखने की मांग कईं श्रोताओं ने की है। इस बाबत एक पत्र सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार को भी भेजा गया है। बता दें कि आकाशवाणी केंद्र नजीबाबाद को रिले केंद्र के रूप में परिवर्तित कर यहां से प्रसारित होने वाले स्थानीय कार्यक्रमों का समय सीमित करने की बात है। शेरकोट निवासी श्रोता नदीम बाकी, आसीफ चौधरी, मुकैश कशशव, विक्कार फरीदी, राशीद अंसारी, रऊफ अहमद, मौहम्मद फरमान, निजामुद्दीन, महबुब दुकानदार, जाफर हुसैन, मौ जुल्फिकार राही, नाजमा बी, मिसबाह शम्सी, शमीमा खातुन, विष्णु अग्रवाल, सलमान अख्तर, मौ फुरकान ने इसे स्थानीय श्रोताओं के अहित में होने की बात कही है। कहा कि ऐसा होने से स्थानीय भाषा और संस्कृति प्रभावित होगी। सयुंक्त रूप से कहा कि वे आकाशवाणी नजीबाबाद के पुराने श्रोता हैं और आकाशवाणी नजीबाबाद ही उनके ज्ञान और मनोरंजन का एकमात्र साधन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।