बिजनौर: बढ़ापुर क्षेत्र के एक गांव में गौशाला के पास पिंजरे में कैद हुआ गुलदार
बिजनौर: बढ़ापुर क्षेत्र के एक गांव में गौशाला के पास पिंजरे में कैद हुआ गुलदार
क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर दमी उर्फ नकीपुर में देर रात्रि साहूवाला वन विभाग द्वारा गौशाला के पास लगाए गए पिंजरे में एक गुलदार फंस गया है सूचना पर साहूवाला वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र प्रसाद ध्यानी मौके पर पहुंचे और गुलदार को साहूवाला रेंज कार्यालय ले आए है। गांव इस्माईलपुर दमी उर्फ़ नकीपुर में गौशाला के पास ग्रामीणों द्वारा कई दिनों गुलदार की चहलकदमी देखी जा रही थी। कई पशुओं पर गुलदार हमला कर घायल भी कर चुका था। ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग द्वारा चार दिन पूर्व गौशाला के निकट पिंजरा लगा दिया गया था। शनिवार की रात्रि में किसी समय गुलदार पिंजरे में कैद हो गया।उच्चाधिकारियों के निर्देश पर वन क्षेत्राधिकारी साहूवाला रेंज राजेंद्र प्रसाद ध्यानी द्वारा गुलदार सहित पिंजरे को रेंज कार्यालय लाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।