Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsLeopard Cubs Found in Sugarcane Field Create Panic in Bijnor Village

गन्ने के खेत में मिले गुलदार के दो शावक, हड़कंप

Bijnor News - बिजनौर के गांव मुबारकपुर तालन में गन्ने के खेत में दो गुलदार के शावक मिले। ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वन विभाग ने शावकों की निगरानी के लिए ड्यूटी लगाई है। रेंजर का कहना है कि मादा गुलदार शावकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 14 Jan 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on

बिजनौर। गांव मुबारकपुर तालन में गन्ने के खेत में दो शावक मिलने पर ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। वन विभाग के अफसर शावकों को गन्ने के खेत में रखकर निगरानी करा रहे हैं। अफसरों का कहना है कि मादा गुलदार शावकों को अपने साथ ले जाएगी। मंगलवार को गांव मुबारकपुर तालन में सलेम अहमद के गन्ने के खेत में गुलदार के दो शावक मिले। शावकों के मिलने से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया और वन विभाग के अफसरों को सूचना दी गई। रेंजर महेश गौतम ने बताया की सूचना पर वनकर्मियों की ड्यूटी लगाकर शावकों को गन्ने के खेत में रखा गया है। शावकों की निगरानी कराई जा रह है। शावक काफी छोटे हैं और बिना मादा गुलदार के सरवाइव नहीं कर पाएंगे। शावकों पर नजर बनाकर रखी जा रही है। मादा गुलदार के पगमार्क भी मिले हैं और टै्रप कैमरा भी लगा दिया गया है। रेंजर महेश गौतम ने बताया की उम्मीद है कि मादा गुलदार शावकों को अपने साथ ले जाएगी। उन्होंने बताया कि राशन डीलर का कहना है कि मादा गुलदार शावकों के पास सुबह में आकर दूध पिलाती है।

डीएफओ ज्ञान सिंह ने बताया कि गुलदार के शावकों को गन्ने के खेत में ही रखा गया है। मादा गुलदार के शावकों को अपने साथ ले जाने का इंतजार किया जाएगा। ग्रामीणों को जागरुक भी किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें