मादा गुलदार शावक के शव मिलने की सूचना पर दौड़ा वन विभाग
Bijnor News - कस्बा चंदक के पास शादीपुर गांव के निकट एक गुलदार मादा शावक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम ने पुष्टि की कि यह गुलदार का शावक नहीं, बल्कि दो से तीन वर्ष की मादा फिशिंग कैट है। शव को...
कस्बा चंदक के निकटवर्ती एक गांव के नजदीक मुख्य मार्ग पर ग्रामीणों ने एक गुलदार मादा शावक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वन विभाग क्षेत्राधिकारी बिजनौर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक मादा गुलदार के शावक की जगह मादा फिशिंग कैट होने की पुष्टि की। रविवार सुबह कस्बा चंदक के निकटवर्ती गांव शादीपुर के समीप चंदक शादीपुर मार्ग पर ग्रामीणों ने एक गुलदार मादा शावक पड़ा होने की सूचना पर घटना पर ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ लग गई। सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी बिजनौर महेश गौतम टीम के साथ मौके पर पहुचे और शव को अपने साथ बिजनौर ले गए। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि यह गुलदार शावक नहीं है। यह दो से तीन वर्ष के बीच की मादा फिशिंग कैट है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।