Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsLeopard Captured Near Ismailpur Health Checked by Wildlife Department

गोशाला के पास लगाए पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ

Bijnor News - गांव इस्माईलपुर दमी उर्फ नकीपुर में गोशाला के पास वन विभाग ने एक तेंदुए को पिंजरे में कैद किया। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया, क्योंकि तेंदुआ कई पशुओं पर हमले कर चुका था। तेंदुए का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 22 Sep 2024 10:29 PM
share Share
Follow Us on

गांव इस्माईलपुर दमी उर्फ नकीपुर में गोशाला के पास वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक तेंदुआ कैद हो गया। वन विभाग ने तेंदुए का पशु चिकित्सकों के पैनल से स्वास्थ्य परीक्षण करा दिया है। क्षेत्र के गांव इस्माईलपुर दमी उर्फ नकीपुर में गांव के बाहर बनी गोशाला के आसपास पिछले कई दिनों से ग्रामीणों को तेंदुआ घूमता दिखाई दे रहा था और वहां पर कई चरने वाले पशुओं पर भी हमला कर घायल चुका था। पशुओं पर बढ़ते हमलों को देखते हुए गांव के प्रधान हेमराज सिंह ने साहूवाला वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी से गोशाला के पास तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की थी।

पशुओं पर बढ़ते हमलों के मद्देनजर साहूवाला वन रेंज की टीम ने चार दिन पहले गोशाला के पास एक पिंजरा लगाकर उसमे कुत्ता बांधा था। शनिवार देर रात किसी समय लालच में तेंदुआ पिंजरे में फंस गया। सुबह होने पर तेंदुए को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र प्रसाद ध्यानी वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और तेंदुए को एक वाहन से रेंज कार्यालय ले आए।

रेंज कार्यालय पर तेंदुए का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। रेंज कार्यालय पर भी तेंदुए को देखने के लिए कस्बे के साथ-साथ आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। तेंदुए के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

डीएफओ नजीबाबाद वंदना फोगाट ने बताया कि पकड़े गए तेंदुआ नर है और उम्र लगभग साढ़े तीन वर्ष है। स्वास्थ्य परीक्षण करा दिया गया है तेंदुआ स्वस्थ है। तेंदुए को साहनपुर वन रेंज के जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें