Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरLeopard Attacks Surge in Nurpur Area Farmers and Laborers Fear for Safety

अब नूरपुर क्षेत्र में गुलदार का आतंक, खेतों पर जाने से डर रहे ग्रामीण

जिले में गुलदार के हमले तेजी से बढ़ रहे हैं। नूरपुर क्षेत्र में एक ही गुलदार ने तीन लोगों पर हमला किया। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। ग्रामीणों में डर का माहौल है और किसान खेतों पर जाने से बच रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 15 Nov 2024 12:33 AM
share Share

जिले में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुलदार के हमले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। नूरपुर क्षेत्र में गुलदार ने आतंक मचा दिया है। गुलदार ने तीन लोगों को हमला कर घायल कर दिया है। गुलदार के हमलों को लेकर किसान और मजदूरों में भय का माहौल है। हालात ऐसे है कि किसान खेतों पर जाने से डर रहे हैं। जिले में गुलदार की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बड़ी संख्या में गुलदारों के पकडे़ जाने और सड़क दुर्घटना में मारे जाने के बाद भी गुलदार की संख्या कम होते नजर नहीं आ रही है। जिले के लोगों पर हो रहे गुलदार के हमले इसकी बानगी है। जी हां नूरपुर क्षेत्र में आसपास के गांवों में गुलदार ने आतंक मचा दिया है।

गुरुवार की सुबह गांव मझोला गूजर निवासी महिला कुसुम देवी 60 वर्ष पत्नी राकेश कुमार पर गुलदार ने गन्ने के खेत से निकलकर हमला कर घायल कर दिया। किसानों के शोर मचाने पर गुलदार वहां से भाग गया और पड़ोस के ही खेत पर काम कर रहे सोहित कटारिया 25 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह को खेत मे गन्ना छीलते समय गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल को रेफर कर दिया है। बतादें कि एक दिन पहले बुधवार को भी इन गांवों के निकट के गांव कटपुरा उर्फ सोराबनगर निवासी सलोनी को भी भवानीपुर गद्दों के जंगल में गन्ना छिलते समय गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया था। ग्रामीणों का कहना है कि तीनों लोगों को घायल करने वाला एक ही गुलदार है। गुलदार के आतंक को लेकर ग्रामीणों में खौफ है और मजदूर और किसान खेतों पर जाते समय डर रहे हैं। वहीं वन विभाग के अफसरों ने गांवों में दो पिंजरे लगवा दिए है और ग्रामीणों से इस एरिये में न जाने की अपील की है।

-----------

कोट -----

गांवों में दो पिंजरे लगवा दिए हैं। टै्रप कैमरे लगवाए गए है। ब्लिंकिंग लाइट भी लगवाई जा रही है। गांव में बैठक की गई है और गांव के लोगों से अपील की गई है कि जब तक इस गुलदार को पकड़ा न जाए इस एरिये में अकेले न जाए। समूह में ही खेतों पर जाए। वन विभाग की टीम लगातार कॉम्बिंग कर रही है। अब रात के स्थान पर दिन में सात बजे से 11 बजे तक नियमित रूप से पेट्रोलिंग कराई जाएंगी। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वन विभाग की एडवाइजरी का पालन करें।

ज्ञान सिंह, डीएफओ बिजनौर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें