Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsLeopard Attacks Increase as Habitat Loss Strikes Local Farmers

होशियार... छिपने का आशियाना खोज रहा गुलदार

Bijnor News - जिले में 400 से अधिक गुलदार गन्ने के खेतों में रहते थे, लेकिन अब खेत खाली होने के कारण वे नए आशियाने की तलाश में भटक रहे हैं। इससे गुलदार के हमले बढ़ गए हैं, जिसमें एक किसान गंभीर रूप से घायल हुआ है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 28 April 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
होशियार... छिपने का आशियाना खोज रहा गुलदार

जिले में 400 से अधिक गुलदार गन्ने के खेतों में अपना आशियाना बनाए हुए थे। ईख कटने से खेत खाली हुए तो गुलदार आशियाने की तलाश में भटकने लगा। अब तो गुलदार आशियाने की चाहत में लोगों के घरों में घुसकर उन्हें घायल कर रहा है। गुलदार का खतरा अभी बढे़गा। अगस्त तक ग्रामीणों को गुलदार से होशियार रहने की जरूरत है। वहीं वन विभाग के अधिकारी भी वन विभाग की एडवाइजरी का पालन करने का ग्रामीणों से अपील कर रहे हैं। जिले में बड़ी समस्या के रूप में गुलदार उभरा है। एक-दो नहीं 400 से अधिक गुलदार खेतों में घूम रहे हैं। गुलदार गन्ने के खेतों में अपना आशियाना बनाए हुए थे। शिकार करने के बाद गन्ने के खेतों में छिप जाते थे। 12 से 14 फिट का गन्ना गुलदार के लिए शानदार आशियाना था, लेकिन जिले की 8 चीनी मिल बंद हो गई है और दो चीनी मिल भी चंद दिन में बंद हो जाएंगी।जिले में गन्ना लगभग खत्म हो गया है और गुलदार अपना आशियाना खो जाने के बाद नए आशियाने की तलाश में खेत-खेत भटक रहा है।

इसे लेकर गुलदार के हमले भी बढ़े हैं और लोगों के सामने भी नजर आने लगा है। गुलदार इस समय छिपने का आशियाना खोज रहा है। ईख कटने के कारण खेत खाली हो गए हैं और अब अगस्त माह तक गुलदार सिरदर्द बनेगा। हालात ऐसे है कि अब तो गुलदार लोगों के घरों में घुसकर उन्हें घायल भी कर रहा है।

वहीं वन विभाग के अफसर भी सतर्क रहने की ग्रामीणों से अपील कर रहा है। एक-एक दिन में दो-दो गुलदार का रेस्क्यू करने के बावजूद अभी भी सैकड़ों की संख्या में गुलदार क्षेत्र में घूम रहे हैं। एसडीओ ज्ञान सिंह ने बताया कि वन विभाग की एडवाइजरी का पालन करें। ग्रामीण छोटे बच्चों और वृद्धों को जंगल लेकर न जाए। हांका लगाकर ही खेतों पर काम करें। शाम में बच्चों को अकेले घर से बाहर न निकाले। वन विभाग की टीम लगातार सूचना मिलने पर गुलदार का रेस्क्यू कर रही है।

गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मोके पर पहुंच जाती है। ग्रामीणों को गुलदार की समस्या से निजात दिलाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। गुलदार को लेकर जिले के लोग होशियार रहें और वन विभाग की एडवाइजरी का पालन करें।

गुलदार के हमले में किसान की हालत गंभीर

स्योहारा के गांव मुंडाखेड़ी निवासी धर्मपाल सिंह (55 वर्ष) पुत्र रामकिशन के घर में बीते सोमवार रात दस बजे गुलदार घुस आया। परिजनों को कुछ आहट हुई तो धर्मपाल उठे और आहट का कारण जानने पहुंचे, जहां गुलदार ने उनपर हमला कर दिया। उनकी गर्दन और सिर में गंभीर जख्म हो गए, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और गुलदार से भिड़ गए। धर्मपाल ने परिजनों की मदद से गुलदार को बाथरूम में बंद कर दिया। किसान को उपचार के लिए मुरादाबाद रेफर किया गया।। वहीं सूचना पर वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर गुलदार का सफल रेस्क्यू किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें