खेत पर गई महिला को गुलदार ने मार डाला
Bijnor News - चौधेड़ी गांव में पशुओं के लिए चारा लेने गई 35 वर्षीय महिला सुमन पर गुलदार ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने उसकी तलाश की और गन्ने के खेत में उसका शव पाया। वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने...
पशुओं के लिए खेत पर चारा लेने गई महिला को गुलदार ने हमला कर मार डाला। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई और गुलदार की तलाश में कॉम्बिंग की। डीएफओ ज्ञान सिंह ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा और ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे। गुरुवार को चांदपुर क्षेत्र के गांव चौधेड़ी में दोपहर में जयपाल सिंह की 35 वर्षीय पत्नी सुमन जंगल से पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। शाम तक जब सुमन घर वापस नहीं पहुंची तो परिजनों ने खेतों पर जाकर उसकी तलाश की। खेतों में एक महिला ने उन्हें बताया कि सुमन चारा लेने आगे खेतों पर गई है। महिला के कहने पर परिजनों ने जब आगे खेतों पर जाकर देखा तो गन्ने के खेत में सुमन के शव पड़ा मिला। सुमन का शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने जब देखा तो उसके चेहरे पर गुलदार खाए हुए निशान थे।
सुमन की मौत की खबर सुनते ही ग्रामीण जयपाल सिंह, जोगिंदर, अरविंद कुमार, अंकुल कुमार, लोकेश, सुशील, सतीश इकट्ठा होकर लाठी डंडे लेकर जंगल में पहुंचे। परिजनों सुमन के मौत सूचना वन विभाग के उच्च अधिकारियों को दी। वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए खेत में कांबिंग की। खबर मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई ग्रामीणों ने गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है।
ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में इन दोनों गुलदार का काफी आतंक देखने को मिल रहा है। किसान जंगल भी नहीं जा पा रहे हैं। गुलदार के दर से लोग भयभीत दिखाई दे रहे हैं। वहीं वन क्षेत्राधिकारी दुष्यंत कुमार ने बताया है कि सूचना मिली है और मौके पर टीम पहुंच गई है। गुलदार को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग की जा रही है। गुलदार को पकड़ने के लिए टै्रप कैमरा और पिंजरे लगाए जाएंगे।
-------
कोट...
जानकारी मिली है कि खेत पर चारा लेने गई महिला को गुलदार ने हमला कर मार दिया है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। टीम कॉबिंग कर रही है। गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे से लेकर टै्रप कैमरे आदि लगाने की कार्रवाई की जा रही है। लोगों को लगातार जागरुक किया जा रहा है कि बच्चे और महिलाओं को शाम में अकेले खेतों पर न भेजें। समूह में ही खेतों पर जाएं। - ज्ञान सिंह, डीएफओ बिजनौर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।