Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरLaying the foundation of the Kirti Pillar by doing Bhoomi Pujan

भूमि पूजन कर कीर्ति स्तम्भ की नींव रखी

फोटो:: 20 बिज 101, 102 - फीना में कीर्ति स्तम्भ के निर्माण के लिए भूमि पूजन में प्रतिभाग करते अतिथि। भूमि पूजन कर कीर्ति स्तम्भ की नींव रखी भूमि पूजन कर कीर्ति स्तम्भ की नींव रखी भूमि पूजन कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 20 Sep 2020 10:51 PM
share Share

फोटो:: 20 बिज 101, 102 - फीना में कीर्ति स्तम्भ के निर्माण के लिए भूमि पूजन में प्रतिभाग करते अतिथि।

नूरपुर। संवाददाता

ग्राम फीना के ग्रामवासियों द्वारा बनाई गई ग्राम कल्याण समिति ने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले सेनानियों की स्मृतियों को सहेजने के लिए गांव में एक कीर्ति स्तंभ का निर्माण कराने का निर्णय लिया है। जिसके तहत रविवार को स्तंभ निर्माण के लिए भूमि पूजन कर कीर्ति स्तम्भ की नींव रखी गई।

स्वतंत्रता आंदोलन समेत देश की रक्षा में योगदान करने के मामले ने नूरपुर क्षेत्र का अतुलनीय योगदान रहा है। सन 1942 में 16 अगस्त को नूरपुर थाने पर झंडा फहराने के दौरान पुलिस की गोली से रिक्खी सिंह औऱ परवीन सिंह शहीद हो गए थे। इस आंदोलन में बड़ी संख्या में फीना के निवासियों ने भी भाग लिया था। सरकार ने विद्रोह दबाने के लिए 80 सैनिक गांव में भेजे थे। अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध विद्रोह को देखते हुए जनपद के चार सेनानियों ने अंग्रेजों की सरकार को सरकार मानने से लिखित रूप से इनकार कर दिया था। इसमें से गांव फीना निवासी क्षेत्रपाल सिंह, भारत सिंह, व महाराज सिंह जीत आदि शामिल थे। 16 अगस्त 1942 को हुए कांड के बाद अनेक सेनानी जंगलों में छिप गए थे। उनमें से दो का बुखार होने से निधन हो गया, जिसके बाद वह गुमनाम ही रहे। इसके बाद कई घरों की कुर्की भी की गई। गांव के इन महान सेनानियों की स्मृति को सहेजने के लिए फीना ग्राम कल्याण समिति के सौजन्य से फीना-चांदपुर मार्ग पर बेलबाबा पुलिस चौकी के पास ग्राम कल्याण समिति के सौजन्य से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कीर्ति स्तंभ का निर्माण कराए जाने का निर्णय लिया गया था। जिसके निर्माण के लिए रविवार कक भूमि पूजन का आयोजन हुआ। समिति के अनुसार कीर्ति स्तंभ के निर्माण के साथ ही यहां बच्चों के लिए खेल कूद, व्यायाम एवं योग की सुविधाएं भी यहां विकसित की जाएंगी। भूमि पूजन में चांदपुर विधायक कमलेश सैनी जिला पंचायत अध्यक्ष, साकेंद्र चौधरी, समाजसेवी रुमाल सिंह, प्रधानपति मनोज कुमार राजपूत, शमशेर सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान भूदेव सिंह राठौड़, ग्राम कल्याण समिति के अध्यक्ष दबिश पाल सिंह, डॉ. हरीश कुमार, अशोक कुमार शास्त्री आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें